दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Accident In Unnao : आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे दो कारों की टक्कर, 5 लोगों की मौत और 2 घायल - आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे

यूपी के उन्नाव जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे दो कारों की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग घायल हुए हैं. सीएम योगी ने दुख जताते हुए घायलों का उचित इलाज के निर्देश दिए हैं.

Accident In Unnao
Accident In Unnao

By

Published : Feb 3, 2023, 5:50 PM IST

उन्नाव:आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट कर दूसरी लेन में जा पहुंची और दूसरी लेन में सामने से आ रही कार से टकरा गई. दो कारों की भिड़ंत में बच्चे समेत 5 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल को लखनऊ रेफर कर दिया गया.

उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर लखनऊ से आगरा की तरफ जा रही अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चली गई, जिससे आगरा से लखनऊ की ओर जा रही एक्सयूवी कार अर्टिगा कार से टकरा गई. हादसे में अर्टिगा कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची यूपीडा व पुलिस की टीम ने शवों को गाड़ी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जबकि घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ इलाज के लिए भेज दिया गया है.

औरास थाना इंचार्ज राज कुमार ने बताया कि हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. गाड़ियों को सड़क से हटाया जा रहा है. यातायात सुचारू रूप से जल्द ही चालू करा दिया जाएगा. औरास सीएचसी में तैनात डॉक्टर ने बताया कि 108 एंबुलेंस से उनके पास 8 लोग आए थे जिनमें 5 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री ने जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details