दिल्ली

delhi

बालाकोट एयर स्ट्राइक : रक्षा मंत्री ने IAF के अभूतपूर्व साहस को किया सलाम

By

Published : Feb 26, 2021, 1:20 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक की वर्षगांठ पर मैं भारतीय वायु सेना के अभूतपूर्व साहस और शौर्य को सलाम करता हूं. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 कर्मियों के शहीद होने की घटना के बाद यह एयर स्ट्राइक की गई थी.

राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक की सफलता आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति दर्शाती है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया बालाकोट एयर स्ट्राइक की वर्षगांठ पर मैं भारतीय वायु सेना के अभूतपूर्व साहस और शौर्य को सलाम करता हूं. बालाकोट एयर स्ट्राइक आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत इच्छाशक्ति दर्शाती है.

राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट

हमें अपने सैन्य बलों पर गर्व है जो भारत की रक्षा में तत्पर हैं. भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने 26 फरवरी, 2019 को नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था.

पढ़ें : बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद युद्ध के लिए तैयार थी भारतीय सेना- आर्मी चीफ
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 कर्मियों के शहीद होने की घटना के बाद यह एयर स्ट्राइक की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details