करीमगंज :असम के करीमगंज में पुलिस ने एक सुरंग का पता लगाया है जो भारत-बांग्लादेश सीमा को जोड़ती है. यह माना जा रहा है कि भारत-बांग्लादेश सीमा की बाड़ के नीचे स्थित इस भूमिगत सुरंग का उपयोग घुसपैठिये, पशु तस्कर कर रहे थे. करीमगंज में बड़े स्तर पर पशु तस्करी होती है.
करीमगंज के पुलिस अधीक्षक मयंक कुमार ने बताया कि तस्कर, अपराधी भारत-बांग्लादेश सीमा पार करने के लिए सुरंग खोदते हैं. उन्होंने बताया कि नीलामबाजार पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी कि एक व्यक्ति का अपहरण कर अपराधी अंतरराष्ट्रीय सीमा के दूसरी ओर ले गए.
भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरंग इसी की जांच के दौरान सुरंग का पता चला. हालांकि व्यक्ति को सीमा पार ले जाया गया है या नहीं इसकी उन्होंने पुष्टि नहीं की, उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है.
पढ़ें- 'भारत के साथ विवाद करने को पाकिस्तान पर दबाव बना रहा चीन'
264 किमी. अंतरराष्ट्रीय सीमा
असम में बांग्लादेश के साथ 264 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा है, जिसमें से 92 किलोमीटर का इलाका करीमगंज जिले में पड़ता है. अंतरराष्ट्रीय सीमा का कुछ हिस्सा अभी भी खुला हुआ है. पुलिस का कहना है कि सीमा के दूसरी तरफ के अपराधी इसी का फायदा उठाते हैं. वह अपराध कर अपने देश भाग जाते हैं.