दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना राष्ट्रीय एकीकरण दिवस के रूप में मनेगा हैदराबाद मुक्ति दिवस: CMO

तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद मुक्ति दिवस को 'तेलंगाना राष्ट्रीय एकीकरण दिवस' मनाने का फैसला किया है. ये जानकारी सीएमओ की तरफ से दी गई है.

तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस
तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस

By

Published : Sep 3, 2022, 6:08 PM IST

Updated : Sep 3, 2022, 6:32 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद मुक्ति दिवस को 'तेलंगाना राष्ट्रीय एकीकरण दिवस' (Telangana National Integration Day) मनाने का फैसला किया है. ये जानकारी सीएमओ की तरफ से दी गई है. जानकारी के मुताबिक, 16, 17 और 18 सितंबर को इस मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. तेलंगाना सरकार का ये फैसला, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से राज्य और केंद्र से 17 सितंबर को 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' के बजाय 'राष्ट्रीय एकीकरण दिवस' के रूप में मनाने की मांग के बाद आया है.

गौरतलब है कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को दावा किया कि उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर 'हैदराबाद मुक्ति दिवस' के बजाय 'राष्ट्रीय एकीकरण दिवस' नाम से समारोह मनाने की मांग की थी. उन्होंने यह दावा केंद्र सरकार द्वारा 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाने की घोषणा करने के महज कुछ घंटों के बाद किया.

ओवैसी ने ब्रिटिश शासकों के खिलाफ लड़ने वाले क्रांतकारियों तुर्रेबाज खान और मौलवी अलाउद्दीन के बलिदानों को याद करते हुए कहा कि हैदराबाद रियासत में रहने वाले आम हिंदुओं और मुसलमानों ने लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और गणतंत्र सरकार के तहत एकीकृत भारत की वकालत की थी. उन्होंने कहा कि यह रेखांकित किया जाना चाहिए कि विभिन्न रजवाड़ों का विलय निरंकुश शासकों से क्षेत्रों को स्वतंत्र कराने भर नहीं था. सबसे अहम बात है कि राष्ट्रवादी आंदोलन ने इन क्षेत्रों के लोगों को स्वतंत्र भारत के अभिन्न अंग के तौर पर देखा. इसलिए केवल मुक्ति शब्द का इस्तेमाल करने के बजाय राष्ट्रीय एकीकरण दिवस अधिक उचित होगा.

उन्होंने पत्र में लिखा कि हैदराबाद रियासत के लोगों का उपनिवेशवाद, सामंतवाद और निरंकुश शासन के खिलाफ संघर्ष राष्ट्रीय एकीकरण का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि इसे केवल जमीन के एक टुकड़े को ‘मुक्त’कराने की तरह नहीं देखा जाना चाहिए. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि आजादी के अमृत महोस्त्व के तहत वह एक वर्ष तक चलने वाले कार्यक्रम के साथ 17 सितंबर को हैदराबाद मुक्ति दिवस मनाएगी. केंद्रीय संस्कृति मंत्री के जी किशन रेड्डी ने 17 सितंबर के समारोह में आमंत्रित करने के लिए तेलंगाना, महाराष्ट्र और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है.

Last Updated : Sep 3, 2022, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details