रायगढ़:शहर के वार्ड नंबर 34 से भाजपा पार्षद और उनके पति ने बुधवार की रात जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. महिला पार्षद का आरोप है कि मोहल्ले के कुछ लड़के इन्हें जबरन परेशान कर रहे हैं. इसकी शिकायत जूटमिल थाने में की गई, लेकिन अब तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस बात से परेशान होकर उन्होंने जहर खा लिया. महिला पार्षद और उनके पति को बुधवार रात मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. फिलहाल दंपत्ती की स्थिति स्थिर है.
Raigarh News: छेड़छाड़ से परेशान भाजपा पार्षद ने पति संग खा लिया जहर - आत्महत्या का प्रयास
रायगढ़ में महिला पार्षद और उनके पति ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. महिला पार्षद ने आरोप लगाया है कि मोहल्ले के कुछ लड़के उन्हें परेशान कर रहे हैं. शिकायत करने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
"मामले को संज्ञान में ले लिया गया है. फलहाल केस की छानबीन की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -सदानंद कुमार, एसपी रायगढ़
यह है पूरी घटना:पुष्पा निरंजन साहू वार्ड नंबर 34 से पार्षद हैं. आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से मोहल्ले के कुछ लड़के महिला पार्षद और उनके पति को को परेशान कर रहे थे. महिला पार्षद के मुताबिक इसकी शिकायत पुलिस से कई बार की गई. लेकिन अभी तक पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. 14 मई की रात भी मोहल्ले के कुछ लड़कों ने भाजपा महिला पार्षद के साथ छेड़छाड़ की. पार्षद ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस वजह से मानसिक तनाव के कारण उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की. भाजपा महिला पार्षद पुष्पा ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.