देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के दूसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण 23 मार्च को संपन्न हो गया है. शपथ ग्रहण समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत 8 विधायकों को राज्यपाल (रि) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यों के सीएम भी शामिल हुए, जिसमें त्रिपुरा सीएम बिप्लब कुमार देब (CM Biplab Kumar Deb) ने भी शिरकत की.
इस मौके पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब से ईटीवी भारत ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड के लोगों ने भाजपा को आशीर्वाद दिया है. उन्होंने कहा पुष्कर सिंह उत्तराखंड को एक नए आयाम पर लेकर जाएंगे. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रधानमंत्री मोदी जैसा चेहरा है. हम हर चुनाव को चुनौती के रूप में देखते हैं. सीएम बिप्लब देब ने कहा कि सीएम धामी पीएम मोदी के सर्वजन हिताय के एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम करेंगे और उत्तराखंड के लोगों का कल्याण करेंगे. उन्होंने कहा कि देश की जनता पीएम मोदी पर विश्वास करती है.