दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र शिवतल्ला गांव से तीन तलाक का मामला सामने आया है. खबर के मुताबिक गांव में रहने वाली हसीना बीवी ने अपने पति सलीम अंसारी पर बेटा नहीं होने और डेढ़ लाख रुपये की मांग को लेकर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला हसीना की शिकायत पर पुलिस ने तीन तलाक अधिनियम के तहत सलीम अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- गोड्डा के लड़के को मुंबई में हुआ प्यार, कोर्ट में निकाह और फिर फोन पर तलाक, देवर संग हलाला फिर पति का शादी से इनकार
क्या है पूरा मामला
शिकारीपाड़ा थाना में हसीना बीवी के दिए आवदेन के मुताबिक उसकी शादी काठीकुंड थाना क्षेत्र के बिछया पहाड़ी गांव निवासी सलीम अंसारी के साथ 2011 में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई थी. कुछ साल बाद तीन लड़कियों के होने के बाद पति उसे प्रताड़ित करने लगा और कहने लगा कि तुम केवल लड़की पैदा करती कर रही हो. उसने हसीना पर पिता से डेढ़ लाख रुपये मांग कर लाने का दबाव भी बनाया और कहा कि पैसे नहीं मिले तो तुम्हे अपने साथ नहीं रखूंगा. इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई लेकिन सलीम अंसारी नहीं माना और उसे तीन तलाक दे दिया.