दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बनारस में गंगा की सफाई करेगी मानवरहित बोट, ट्रायल सफल - Trial of unmanned boat in Varanasi

वाराणसी में नगर निगम के प्रयासों से मानवरहित बोट का ट्रायल सफल हुआ है. इससे गंगा स्वच्छता में काफी मदद मिलेगी.

Etv bharat
बनारस में गंगा की सफाई करेगी मानवरहित बोट, प्रदेश में हुआ बोट का सफल ट्रायल

By

Published : Dec 10, 2022, 4:50 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 5:11 PM IST

वाराणसी : वाराणसी में गंगा को साफ करना हमेशा से चुनौती रही है. 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनने के बाद से वाराणसी में गंगा की सफाई के लिए कई योजनाएं शुरू हुईं. गंगा में गिरने वाले नाले और गंदगी को रोकने के लिए एसटीपी तो बनाए गए, मगर गंगा में फेंके जा रहे निर्माल्य, पॉलिथीन, कपड़े और बोतलें के कारण सफाई पर असर पड़ता रहा. इन सबके बीच गुरुवार को वाराणसी में पहली बार ऐसी मानवरहित नाव का ट्रायल किया गया, जो गंगा में फेंके गए कचरे को साफ करेगी. बनारस नगर निगम में इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एनपी सिंह ने बताया कि मानवरहित सफाई नौके का ट्रायल सफल रहा.

2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभालने के साथ ही वाराणसी से गंगा सफाई का बड़ा संदेश दिया था. इसके बाद गंगा की घाटों की सफाई, एसटीपी निर्माण जैसे कई काम हुए. इसका फायदा भी हुआ. सीवर की गंदगी से गंगा को काफी हद तक मुक्ति मिली. धार्मिक नगरी और परंपराओं के कारण लोग गंगा में फूल, निर्माल्य और कपड़े जैसे वेस्ट गंगा में प्रवाहित करते रहे. घाटों पर फेंकी गई पॉलिथीन और वॉटर बोतल भी गंगा में पहुंचती रही. इस कारण गंगा को साफ करने का अभियान कुंद पड़ गया.

वाराणसी में मानवरहित नौका का सफल ट्रायल हुआ.

ऐसे कचरे को समेटने के लिए बनारस में मानवरहित बोट का ट्रायल किया गया, जो सफल रहा. नगर स्वास्थ्य अधिकारी और इस प्रोजेक्ट की निगरानी कर रहे डॉक्टर एनपी सिंह ने बताया कि बनारस में गंगा नदी में फेंके जा रहे कचरे को साफ करने के लिए पहले एक मशीन आई थी. उस मशीन को गुजरात की एक कंपनी द्वारा ऑपरेट करती थी. मशीन को हैंडल करने के लिए हमेशा एक ऑपरेटर की आवश्यकता होती थी. इस नाव को लेकर ऑपरेटर अस्सी से राजघाट तक घूमता रहता था और कूड़ा कचरा इकट्ठा करता था. अब मानव रहित नाव गंगा में फेंके गए कचरे को साफ करेगी.

इस नाव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कैमरे लगाए गए हैं, जो आधा किलोमीटर दूर तक की गंदगी को ट्रेस और कलेक्ट करने में मदद करेंगे. क्लियर वोट नाम की एक एजेंसी के साथ इस नाव का सफल ट्रायल गुरुवार को अस्सी घाट पर किया गया है. उत्तर प्रदेश में पहली बार इस तरह की नाव का सफल ट्रायल हुआ है, जो न सिर्फ गंगा नदी बल्कि अन्य नदियों और कुंड, तालाब, सरोवर की साफ सफाई में भी बड़ी भूमिका अदा करेंगी.

डॉक्टर एनपी सिंह ने बताया कि हांगकांग की तकनीक पर इस नाव को 2 इंजीनियरों ने स्टार्टअप के तहत तैयार किया है. क्लियर बोट को रिमोट कंट्रोल से संचालित किया जा सकता है. सैकड़ों किलोमीटर दूर से भी इसे इंटरनेट वाई-फाई के जरिए संचालित करने का काम सफल हो सका है. इसलिए नगर निगम इस नाव का संचालन अपने कंट्रोल रूम से भी कर सकेगा.

डॉ एनपी सिंह का कहना है कि क्लियर बोट का उपयोग भविष्य में किस तरह किया जाना है. इस संदर्भ में अभी फैसला लिया जाना है. माना जा रहा है कि गंगा की सफाई के लिए जल्द से जल्द ऐसी मानवरहित कई और नावों का ऑर्डर दिया जाएगा. इसकी मदद से बनारस में मौजूद कुंड और धार्मिक सरोवर भी साफ किए जाएंगे. बनारस में इसकी सफलता के आंकलन के बाद उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में नदियों के साफ सफाई के लिए भी इस नाव की मदद ली जाएगी.

यह भी पढ़ें-गंगा तट पर हुई योगा फेस्टिवल की शुरुआत, बटुकों ने दिखाए योग के अद्भुत तरीके

Last Updated : Dec 10, 2022, 5:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details