सोशल मीडिया बना कमाई का जरिया. हरिद्वार: एक समय हुआ करता था जब अभिभावक अपने बच्चों को मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रखना चाहते थे. अब बदलते जमाने के साथ अभिभावकों की सोच में भी बदलाव आया है. अब अभिभावक अपने बच्चों को सोशल मीडिया से कनेक्ट होने के लिए ही नहीं, बल्कि उसमें अपना फ्यूचर बनाने की भी सलाह दे रहे हैं. जहां पहले अभिभावक अपने बच्चे को सरकारी नौकरी जैसे पुलिस, डॉक्टर और इंजीनियर आदि बनाना चाहते थे. वहीं, अब अभिभावक अपने बच्चों को सोशल मीडिया स्टार भी बनता हुआ देखना चाहते हैं.
सोशल मीडिया ने बदली सोच: दरअसल बदलते जमाने के साथ अब युवा भी अपनी सोच को बदल कर नए-नए करियर की ओर आकर्षित हो रहे हैं. उसी में सोशल मीडिया एक ऐसा साधन है जिससे युवा अपनी पहचान तो दुनिया के सामने रख ही सकते हैं साथ ही एक अच्छी इनकम भी हासिल कर सकते हैं. आज ईटीवी भारत आपको हरिद्वार के कुछ ऐसे युवाओं से मिलाएगा, जिन युवाओं ने अपना करियर सोशल मीडिया पर चुना और आज काफी सक्सेस भी हासिल की है. एक अच्छी खासी इनकम सोशल मीडिया से ये लोग कर रहे हैं.
गौतम खट्टर बस नाम ही काफी है: सबसे पहले हरिद्वार में एक सोशल मीडिया में जाना माना नाम गौतम खट्टर हैं. गौतम आध्यात्म से जुड़ा कंटेंट सोशल मीडिया पर लेकर आते हैं. उनके द्वारा आध्यात्म को बढ़ावा देते हुए कई आध्यात्म से जुड़े व्यक्तियों के इंटरव्यू किए गए हैं जो कि काफी वायरल भी हुए हैं. गौतम खट्टर ने अपने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने करियर की शुरुआत कुंभ के दौरान की थी. जिसके बाद उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिलना शुरू हुआ. फिर उन्होंने अपने कंटेंट में बदलाव किया. विदेश से जुड़े साधकों के इंटरव्यू करने शुरू किए. आज गौतम खट्टर हरिद्वार में एक जाना माना चेहरा है. गौतम एक अच्छी इनकम सोशल मीडिया से पा रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर सक्सेस का मंत्र बताते हुए गौतम खट्टर ने कहा कि आप लगातार प्रयास करते रहें. सोशल मीडिया पर आपको लगातार कंटेंट डालना बहुत जरूरी है.
इतने लोकप्रिय हैं गौतम खट्टर: गौतम खट्टर की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि फेसबुक पर उनके 90K फॉलोअर हैं. इंस्टाग्राम पर गौतम के 2.60K फॉलोअर हैं. यूट्यूब पर गौतम खट्टर के 7.50K फॉलोअर हैं जो उन्हें लगातार देखना पसंद करते हैं. गौतम ने हालांकि खुलकर नहीं बताया लेकिन इशारों में बताया कि उनकी हर महीने की इनकम 70 से 80 हजार रुपए है.
दीपक चतुर्वेदी कराते हैं पर्यटन: वहीं हरिद्वार के एक ऐसे सोशल मीडिया स्टार भी हैं जो अपने ब्लॉग्स के माध्यम से लोगों को सभी तीर्थ स्थल और अलग-अलग जगह घुमाने का प्रयास करते हैं. हरिद्वार के दीपक चतुर्वेदी से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने कोरोना काल में अपने सोशल मीडिया करियर की शुरुआत की. दरअसल कोरोना काल में उनकी नौकरी चली गई थी. जिसके बाद उन्होंने अपने अपने शौक को ही अपना करियर बनाने का फैसला किया. अपने ब्लॉग्स में अलग-अलग जगह घूमते हुए शूटिंग करनी शुरू की. आज एक अच्छे खासे सोशल मीडिया स्टार दीपक चतुर्वेदी बने हुए हैं. उनकी वीडियो को ना केवल पसंद किया जाता है बल्कि उनके फॉलोवर भी अच्छे खासे हैं.
दीपक को मिले चाहने वाले भी पैसे भी: दीपक चतुर्वेदी के यूट्यूब पर 169K सब्सक्राइबर हैं. दीपक भी महीने के 80 हजार रुपए के करीब कमा लेते हैं. दीपक के पास उनके फॉलोअर्स के फोन तक आते हैं. फॉलोअर्स उनसे अपने मनसपंद वीडियो बनाने की गुजारिश करते हैं.
डुबकी वाले बाबा तो कमाल ही कर रहे हैं: वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर डुबकी वाले बाबा के नाम से वायरल हुए मनोज निषाद से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उन्होंने बताया कि वह 8 महीने से यूट्यूब पर हैं. अन्य सोशल मीडिया साइटों पर अपनी वीडियो को पोस्ट कर रहे हैं. अचानक उनकी एक वीडियो काफी वायरल हुई, जिसे कई आईएएस, पीसीएस ने शेयर किया है. जिसके बाद उनके सोशल मीडिया करियर में एकदम से टर्न आया है. आज हरिद्वार ही नहीं बल्कि पूरे देश में उन्हें पहचान मिल रही है. वहीं युवाओं को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि आप निरंतर अपनी वीडियो सोशल मीडिया पर डालें. अच्छे कंटेंट का सहारा लें. आपको सक्सेस जरूर मिलेगी. सक्सेस के साथ-साथ अच्छी इनकम भी आप सोशल मीडिया से प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:10 रुपए में घर बैठे करें हरिद्वार में गंगा स्नान, जानिए इस वायरल वीडियो की सच्चाई
क्या कहते हैं विशेषज्ञ: वहीं अभिभावकों की सोच के बारे में जानने के लिए जब ईटीवी भारत ने हरिद्वार के एसएम जैन कॉलेज के प्रधानाचार्य सुनील बत्रा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि बदलते जमाने के साथ अब युवा भी अपने करियर में वैराइटी चाहते हैं. वह पहले जैसी सरकारी नौकरी या फिर पुलिस इंजीनियर की नौकरी से हटकर कुछ अलग करना चाहते हैं. अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. सोशल मीडिया एक बहुत ही बढ़िया साधन है, जिसमें आप अपने टैलेंट को दुनिया तक पहुंचा सकते हैं. वहीं अभिभावकों की सोच के बारे में सुनील बत्रा ने बताया कि अब अभिभावक भी अपने बच्चों को सोशल मीडिया का स्टार बनाना चाहते हैं. नई शिक्षा नीति में भी इसको देखकर कई सुधार और कई कोर्स एड किए गए हैं.