नई दिल्ली:आज विश्व साइकिल दिवस (world bicycle day) है. साइकिलिंग न सिर्फ स्वस्थ रहने में सहायक है बल्कि इससे पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होता है. दिल्ली में कई लोग हैं, जो नियमित रूप से साइकिलिंग करते हैं, लेकिन कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान साइकिलिंग का चलन ज्यादा बढ़ा है. आम लोग अपने रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने से लेकर खुद को फिट रखने के लिए साइकिलिंग का सहारा ले रहे हैं.
साइकिलिंग एक फुल कार्डियो एक्सरसाइज
पूर्वी दिल्ली के सबसे बड़े टाइपिंग क्लब ईस्ट दिल्ली राइटर्स के सदस्य विकास शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन (Delhi lockdown) के दौरान साइकिलिंग का चलन बढ़ा है. कुछ लोग शौक के लिए साइकिल चला रहे हैं तो वहीं कुछ लोग खुद को फिट रखने के लिए साइकिल का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल में सभी जिम बंद हैं. ऐसे में साइकिलिंग एक फुल कार्डियो एक्सरसाइज है. साइकिलिंग करने से शरीर में रक्त संचार की वृद्धि होती है, जिससे इंसान स्वस्थ्य रहता है.
प्रदूषण कम करने में देते हैं अपना योगदान
साइकिलिस्ट विकास शर्मा ने बताया कि उनके ग्रुप के बहुत से लोग साइकिल से अपने ऑफिस जाते हैं, जो कि वायु प्रदूषण को कम करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. सरकार को भी इस बारे में सोचना चाहिए और हफ्ते में कुछ दिन साइकल से ऑफिस जाने के लिए अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना चाहिए. अभी के समय साइकिलिंग के लिए दिल्ली में कोई उपयुक्त जगह नहीं है क्योंकि हर तरफ से लॉकडाउन के कारण पाबंदियां हैं. पहले ज्यादा लोग इंडिया गेट के आसपास हम साइकिलिंग करते थे, लेकिन अभी के समय लगाए गए लॉकडाउन के कारण पुलिस हमें कई जगह साइकिलिंग नहीं करने दे रही. इसलिए हम सुबह ही साइकिलिंग कर रहे हैं.
पढ़ें :world bicycle day: जानें विश्व साइकिल दिवस से जुड़ी जरूरी जानकारी