पटना: राजधानी पटना के एम्स में फेफड़े के कैंसर से पीड़ित दो मरीजों का नए तकनीक से सफल ऑपरेशन कर एम्स ने इतिहास बनाया है. कैंसर पीड़ित दो लोगों के सफल ऑपरेशन के बाद एम्स के डॉक्टरों ने दावा किया कि ऑपरेशन में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया. जो अब तक देश में किसी भी सरकारी अस्पताल में नहीं किया गया है. एम्स प्रबंधन की ओर से बताया गया कि कैंसर (Treatment Of Cancer Patients In Patna AIIMS ) पीड़ित एक 60 साल की महिला और 25 साल के युवक की नए तरीके से सर्जरी कर कैंसर ठीक की गई.
हिटहोक विधि से फेफड़े के कैंसर का इलाज
पटना एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सीएम सिंह ने बताया कि कैंसर सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ जगजीत कुमार पांडे के नेतृत्व में पूरी सर्जरी की गई. इस सर्जरी के बाद मरीज की छाती को गर्म करके कैंसर की दवा दी गई जिससे कि कैंसर के ना दिखने वाले पार्ट को भी पूरी तरह से नष्ट किया जा सके. उन्होंने बताया कि इस विधि को हाइपरथर्मिक इंट्राथोरेसिक कीमोथेरेपी (HITHOC) सर्जरी कहते हैं. इस विधि से फेफड़े के कैंसर का इलाज देश में पहली बार हुआ है. इस ऑपरेशन करने वाले टीम में डॉक्टर दीपेंद्र राय, डॉक्टर प्रितांजली सिंह, डॉक्टर सौरभ करमाकर, डॉ. कुणाल सिंह, डॉ. सत्यनारायण, डॉ. राहुल और डॉ. सतीश शामिल थे. टीम में शामिल चिकित्सकों को इस बात का गर्व है कि उन्होंने इस सफल सर्जरी में हिस्सा लिया है और कैंसर के इलाज में एक कीर्तिमान स्थापित किया.