संभल: जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. संभल में ईंट ढोने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली में बच्चों को भरकर ले जाने का वीडियो वायरल (Children in tractor trolley in Sambhal Viral Video) हो रहा है.
खतरे में मासूमों की जान, ईंट ढोने वाली ट्रैक्टर ट्रॉली में बच्चों को ले जाने का Video Viral - संभल में बच्चे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार
संभल में बच्चों को ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ले जाने का वीडियो सामने आया है. मासूमों की जान खतरे में डालने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि मासूमों की जान जोखिम में डालकर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ले जा रही है. यह वीडियो कैलादेवी थाना इलाके के गवां-संभल रोड का है. ट्रैक्टर चालक बिना साइड की ट्रॉली में बच्चों को ले जा रहा है. ट्रैक्टर की तेज रफ्तार से कोई बच्चा झटके से नीचे भी गिर सकता था. वहीं, एआरटीओ प्रवर्तन अमरीश कुमार ने कहा कि वीडियो के आधार पर जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें-चौथी क्लास की छात्रा ने 30 सेकंड में गिनाए यूपी के 75 जिलों के नाम, देखें Video
TAGGED:
संभल वायरल वीडियो