दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

झारखंड में पहाड़पुर स्टेशन के पास पटरी से उतरी ट्रेन, राजधानी समेत कई ट्रेनें प्रभावित - घटना में कोई हताहत नहीं

झारखंड के धनबाद रेलमंडल के पहाड़पुर स्टेशन के पास पटरी से ट्रेन उतर गई है. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है ट्रेन के बोगी में यात्री सवार नहीं थे.

Train derailed near Paharpur station
पहाड़पुर स्टेशन के पास पटरी से उतरी ट्रेन

By

Published : Feb 7, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 8:34 PM IST

धनबादःपूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल के पहाड़पुर स्टेशन के पास सोमवार को ट्रेन पटरी से उतर गई. हालांकि, ट्रेन के बोगी में कोई यात्री सवार नहीं था. बताया जा रहा है कि कोचिंग स्पेशल एमटी ट्रेन की बोगी का पहिया अचानक खुल गया, जिससे ट्रेन पटरी से उतर गई. हादसे के बाद रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. घटना की सूचना मिलते ही रेलमंडल के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं.

कोचिंग स्पेशल एमटी ट्रेन कोडरमा से नेताजी सुभाषचंद्र बोस जंक्शन के लिए रवाना हुई थी. इसी बीच पहाड़पुर के समीप ट्रेन का पहिया खुल गया, जिससे ट्रेन की बोगी पटरी से नीचे उतर गई. घटना की सूचना मिलते ही रेल अधिकारियों के बीच अफरा तफरी मच गई. आनन- फानन में रेलवे के अधिकारी और मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया. रेलवे अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब 4 बजे हुई. हादसे की वजह से रेल लाइन पर परिचालन बाधित होने के कारण नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, नई दिल्ली सियालदाह एक्सप्रेस, समेत कुल 10 ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर घंटों खड़ी रहीं.

प्रभावित होने वाली ट्रेन

  • 12307 हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस, गुरपा, 9:35
  • 12321 हावड़ा मुंबई मेल कोडरमा, 5:41,
  • 13305 धनबाद गया एक्सप्रेस, 9:39 पारसनाथ
  • 12937 डाउन, गर्भा एक्सप्रेस, गया, 5:25
  • 13152 डाउन सियालदाह एक्सप्रेस, सोंनगर 6:56
  • 20818 डाउन नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, 8:21, गया
  • 12314 नई दिल्ली सियालदाह राजधानी, एएन रोड 6:58
  • 12302 डाउन नई दिल्ली हावड़ा राजधानी, 6:57, डेहरी, समेत 2 अन्य ट्रेनें प्रभावित हुई है.

हालांकि रेलवे के अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गए और रेलखंड को दुरुस्त करने लगे. इससे 11 बजे तक पटरी से उतरी बोगी को हटा लिया गया और रेलखंड की जांच करने के बाद परिचालन बहाल कर दिया गया.

ये भी पढ़ें - Indian Railways: 58 नई वंदे भारत ट्रेनों के निर्माण के लिए इन कंपनियों ने लगाई बोली

Last Updated : Feb 7, 2022, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details