दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Oscar winning Elephant Whisperers : ऑस्कर विजेता 'एलीफैंट व्हिस्परर्स' के बच्चे जंबो को देखने के लिए सैलानियों की भीड़

95वें ऑस्कर्स अवार्ड समारोह में भारत की ओर से 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' व 'आरआरआर' ने नॉमिनेशन को अवॉर्ड में तब्दील करते हुए देश को दो ऑस्कर्स अवॉर्ड दिलवाए हैं. दोनों की सफलता के बाद मुदुमलाई थेप्पाकडू हाथी शिविर लोगों की भीड़ लग गई है.

Oscar winning Elephant Whisperers
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Mar 14, 2023, 10:33 AM IST

मुदुमलाई (तमिलनाडु) : भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'एलिफेंट व्हिस्परर्स' से प्रसिद्ध हुए हाथियों के बच्चों की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक ने मुदुमलाई थेप्पाकडू हाथी शिविर में आ रहे हैं. बता दें कि भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री लघु फिल्म का ऑस्कर जीता. सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री लघु फिल्म की श्रेणी में इस फिल्म के साथ नामित हुई फिल्मों में 'हॉल आउट', 'हाउ डू यू मेजर ए ईयर?', 'द मार्था मिशेल इफेक्ट,' और 'स्ट्रेंजर एट द गेट' भी थी.

पढ़ें : Oscars Awards 2023 : गुडन्यूज, भारत को मिला पहला ऑस्कर, 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवार्ड

फिल्म का कथानक एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमता है, जो तमिलनाडु के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में दो अनाथ शिशु हाथियों को गोद लेता है. एक पर्यटक ने कहा कि यह बहुत अच्छा क्षण है. यहां आकर खुशी हो रही है. हाथी मेरा पसंदीदा जानवर है. यह तथ्य कि इनपर बनी फिल्मों ने ऑस्कर जीता है और ज्यादा रोमांचक महसूस हो रहा है.

पढ़ें : Oscars 2023 : जानिए ऑस्कर में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का अवार्ड जीतने वाली भारतीय फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स के बारे में

तमिल डॉक्यूमेंट्री के निर्देशक, कार्तिकी गोंजाल्विस और निर्माता गुनीत मोंगा ने सोमवार को 95वें अकादमी पुरस्कारों में गोल्डन स्टैचुएट ग्रहण प्राप्त किया. अपने विजयी भाषण में, गोंजाल्विस ने कहा कि मैं आज यहां हमारे और हमारी प्राकृतिक दुनिया के बीच के पवित्र बंधन पर बोलने के लिए खड़ा हूं. अन्य जीवित प्राणियों जिनके साथ हम मनुष्य अपना जीवन साझा करते हैं सह-अस्तित्व का ख्याल रखते हैं, मैं उनके बारे में बताने के लिए खड़ा हूं.

पढ़ें : Oscars 2023 : नाटू-नाटू की ऑस्कर जीत का राजनीति में जश्न, आंध्र-तेलंगाना के CM समेत केजरीवाल-राहुल गांधी ने भी दी बधाई

गोंजाल्विस ने कहा कि हमारी फिल्म को सम्मान देने के लिए अकादमी को धन्यवाद. उन्होंने कहा कि इस फिल्म की शक्ति में विश्वास करने के लिए नेटफ्लिक्स को, मेरे निर्माता और मेरी पूरी टीम गुनीत को और अंत में, मेरे माता पिता और बहन को जो मेरे ब्रह्मांड के केंद्र हैं और मेरी मातृभूमि भारत को भी बहुत-बहुत धन्यवाद. इससे पहले गुनीत मोंगा को 2019 में मोंगा की डॉक्यूमेंट्री 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' ने 'डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट' श्रेणी में ऑस्कर मिल चुका है.

पढ़ें : PM Modi on Naatu Naatu : भारत की ऑस्कर में जीत से गदगद हुए PM मोदी, 'नाटू-नाटू' और 'द एलिफेंट...'की टीम को दी बधाई
(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details