हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
- नंदीग्राम में ममता घायल, कोलकाता के अस्पताल में इलाज, राज्यपाल ने की भेंट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान घायल हो गई हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके ऊपर हमले की साजिश रची गई है. इसी बीच पश्चिम बंगाल की भाजपा इकाई के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि इस मामले में सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए. ममता को कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्यपाल ने ममता से भेंट की.
2. हरियाणा : विधानसभा में कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिरा, खट्टर की कुर्सी बची
बुधवार का दिन हरियाणा की राजनीति में काफी अहम रहा. सियासी गहमागहमी के बीच हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस सदन में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई, लेकिन सरकार बच गई.
3. क्वाड समिट : अमेरिका के लिए इंडो-पैसिफिक क्षेत्र अवसरों के साथ चुनौतीपूर्ण भी
भारत, जापान, यू.एस. और ऑस्ट्रेलिया (क्वाड) के प्रमुखों के बीच होने वाली बैठक को लेकर यूएस ने कहा है कि बाइडेन प्रशासन के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह इंडो-पैसिफिक के महत्व और प्रतिबद्धता को रेखांकित करे.
4. नेपाल : प्रचंड और माधव के मुकाबले ओली दिख रहे आश्वस्त
राजनीतिक अनिश्चितता के बीच नेपाल के पीएम केपी ओली फिर से आश्वस्त दिख रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की यूनिटी को मान्यता नहीं दी. अब माओवादी सेंटर और सीपीएन, दोनों अलग-अलग पार्टियां हैं. इस फैसले के बाद ओली को लगता है कि उनके पक्ष में स्थितियां हो सकती हैं. उन्होंने दूसरे दलों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. एक विश्लेषण.
5. असम : प्रदेश की राजनीति में 'महंत युग' का अंत या फिर लौटेंगे प्रफुल्ल
असोम गण परिषद (एजीपी) ने महंत को बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट देने से इनकार कर दिया, जहां से वे 1991 से लगातार जीतते रहे हैं. क्षेत्रीय दल, जो सत्तारूढ़ भाजपा के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं, इस सीट को खाली रखने का फैसला किया है. गठबंधन के हिस्से के रूप में यह सीट भगवा पार्टी को दी गई है.