दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Mar 9, 2021, 7:02 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. लोकसभा में बोलीं महिला सांसद- परिवार वाले मेरा जन्म नहीं होने देना चाहते थे

लोकसभा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर चर्चा के दौरान निर्दलीय सदस्य नवनीत राणा अपनी बात रखते-रखते भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि ये बात सबको जाननी चाहिए. मैं जानबूझकर सबको बता रही हूं. मेरे परिवार वाले मेरा जन्म होने देना नहीं चाहते थे.


2.राहुल ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस में ही बन सकते हैं मुख्यमंत्री

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों को संबोधित करते हुए पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया पर अपनी जुबान खोली. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को धैर्य रखना चाहिए.

3. प्रधानमंत्री मोदी भारत और बांग्लादेश के बीच बने 'मैत्री सेतु' का आज उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भारत और बांग्लादेश के बीच फेनी नदी पर बने 'मैत्री सेतु' का उद्घाटन करेंगे. 1.9 किलोमीटर लंबा यह पुल भारत में सबरूम को बांग्लादेश के रामगढ़ से जोड़ता है.

4. उत्तराखंड में सियासी तूफान : सीएम आवास में बनेगी 'सरकार' बचाने की रणनीति?

उत्तराखंड में चल रही सियासी उठापटक के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आलाकमान अनिल बलूनी और भट्ट के नाम पर सहमति जता रहा है. इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार देर रात राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और जेपी नड्डा से मुलाकात की.

5. कोलकाता : बहुमंजिला इमारत में लगी आग, सात लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई है. यह इमारत स्ट्रैंड रोड इलाके में स्थित है. पुलिस ने इमारत को खाली करा लिया है. आग इमारत की 13वीं मंजिल पर लगी है. खबर लिखे जाने तक मिली सूचना के मुताबिक इस हादसे में सात लोगों की मौत हुई है.

6. वह दिन दूर नहीं जब समूचा देश मोदी के नाम पर होगा : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक तापमान बढ़ रहा है. कोलकाता में भाजपा और सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस लगातार कई रैलियां कर रही है. ताजा घटनाक्रम में ममता ने आज एक पदयात्रा निकाली. इसके बाद उन्होंने गुजरात को लेकर टिप्पणी की और पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा.

7. पीएम मोदी ने कहा- देशवासियों के साथ मनाना है आजादी के 75 साल का पर्व

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह की तैयारी संबंधित गतिविधियों को लेकर पीएम मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय समिति की पहली वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. इस 75वें वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. पीएम ने कहा, 'यह ऐसा पर्व होना चाहिए जिसमें देश के शहीदों को श्रद्धांजलि भी हो और उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प भी. जिसमें सनातन भारत के गौरव की भी झलक हो, जिसमें आधुनिक भारत की चमक भी हो.'

8. पुडुचेरी चुनाव : कांग्रेस और द्रमुक ने सीट बंटवारे को लेकर की वार्ता

पुडुचेरी में विधानसभा की कुल 30 सीटें पर छह अप्रैल को चुनाव होगा. इस केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस और द्रमुक ने गठंबधन में चुनाव लड़ने की घोषणा की है, लेकिन सीट बंटवारे पर अभी समझौता नहीं हो सका है. दोनों दलों के बीच अब तक दो दौर की वार्ता हो चुकी है.

9. आंध्र के स्कूलों में सीबीएसई के मान्यता प्रकिया में लगेगा एक वर्ष

सभी सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 से कक्षा एक से सात के लिए सीबीएसई प्रणाली लागू करने की घोषणा के दो सप्ताह से भी कम समय बाद आंध्र प्रदेश सरकार इसे ठंडे बस्ते में डालती प्रतीत हो रही है. एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि मान्यता प्राप्त करना तत्काल नहीं होगा क्योंकि प्रक्रिया में कम से कम एक साल लगेगा.

10. जम्मू कश्मीर में 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित, लड़कियों ने बाजी मारी

कश्मीर में 12वीं कक्षा के बोर्ड परिणामों की घोषणा कर दी गई है. इस परीक्षा में 80 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है, लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82 प्रतिशत से थोड़ा था, जबकि लड़कों का 78 प्रतिशत था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details