5. ETV Bharat से बोले कर्नल अजय कोठियाल- लोग AAP में देख रहे सशक्त विकल्प
आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नाम के एलान के बाद ईटीवी भारत संवाददाता से खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने राज्य के मॉडल पर बात की.
6. दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- आवारा कुत्तों को है भोजन का अधिकार, दूसरों को असुविधा के बिना दे सकते हैं खाना
आवारा कुत्तों के भोजन के अधिकार (Stray dogs right to food) पर दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने कहा है कि इन्हें भी भोजन का अधिकार है. हाईकोर्ट ने कहा कि नागरिकों को आबादी के बीच रहने वाले आवारा कुत्तों को खिलाने का अधिकार है. साथ ही अदालत ने कहा कि इस अधिकार का इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इससे दूसरों को किसी तरह की कठिनाई या कोई असुविधा नहीं हो
7. रामोजी फाउंडेशन कराएगा आधुनिक पुलिस स्टेशन भवन का निर्माण, एमडी और मंत्रियाें ने किया शिलान्यास
अब्दुल्लापुरमेट पुलिस स्टेशन के नए भवन के निर्माण के लिए रामोजी फाउंडेशन आगे आया है. दो करोड़ की लागत से बनने वाले इस भवन का शिलान्यास तेलंगाना की शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी और विकास मंत्री एराबेली दयाकर राव ने किया.
8. माध्यमिक स्तर पर लड़कियों की तुलना में लड़को ने ज्यादा छोड़ा स्कूल : रिपोर्ट
संयुक्त जिला शिक्षा सूचना प्रणाली प्लस (यूडीआईएसई+) की रिपोर्ट के अनुसार 2019-20 में माध्यमिक स्तर (Secondary level) के साथ-साथ प्राथमिक कक्षाओं (1 से 5) में स्कूल छोड़ने के मामले में लड़कियों की तुलना में लड़कों की संख्या अधिक रही, जबकि उच्च प्राथमिक कक्षाओं (6-8) में स्कूल छोड़ने वाली लड़कियों की संख्या लड़कों की तुलना में अधिक थी.
9. भगवान जगन्नाथ का मुकुट ताहिया के बारे में जानें
पुरी रथ यात्रा के दौरान जब भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की मूर्ति को रथ यात्रा अनुष्ठान के लिए मंदिर से रथ में ले जाया जाता है, तो उनके सिर पर एक मुकुट सजा होता है. भगवान जगन्नाथ द्वारा पहना जाने वाला मुकुट ताहिया कहलाता है, जो रथ यात्रा अनुष्ठान का महत्वपूर्ण अंग है. ताहिया के रूप में जाना जाने वाला मुकुट बेंत, बांस की छड़, सोलापिथ, फूलों और रंगों से बना होता है.
10.मुसलमानों को जानना चाहिए कि कर्नाटक में कांग्रेस की वजह से भाजपा सत्ता में आई : कुमारस्वामी
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि मुसलमानों को अहसास होना चाहिए कि राज्य की सत्ता में भाजपा, कांग्रेस की वजह से आई. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस दोबारा सत्ता में कभी नहीं आएगी और भविष्य क्षेत्रीय पार्टियों का है.