दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Feb 16, 2021, 1:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम मोदी बोले, महापुरुषों को राजनीतिक चश्मे से देखना गलत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तरप्रदेश के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का शिलान्यास किया. इस दौरान कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, अपने पराक्रम से मातृभूमि का मान बढ़ाने वाले, राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव की जन्मभूमि और ऋषि मुनियों ने जहां तप किया, बहराइच की इस पुण्यभूमि को मैं नमन करता हूं. बसंत पंचमी की आप सभी को बहुत-बहुत मंगलकामनाएं. मां सरस्वती भारत के ज्ञान-विज्ञान को और समृद्ध करें.

2. मध्य प्रदेश : नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस ,30 की मौत

मध्यप्रदेश के सीधी में एक दर्दनाक हादसा हो गया. बस की रफ्तार अधिक होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. बस में सवार 30 लोगों की मौत हो गई.

3. टूलकिट में बेनकाब होंगे कई बड़े चेहरे, हो सकती है उम्र कैद

दिल्ली पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एप ‘जूम’ को पत्र लिखकर 11 जनवरी को ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए लोगों के संबंध में जानकारी मांगी. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी.

4. टूलकिट केस: निकिता और शांतनु की अग्रिम जमानत पर सुनवाई आज

दिल्ली पुलिस ने बताया कि किसानों के आंदोलन से जुड़ी एक टूलकिट कथित तौर पर बनाने के लिए निकिता और शांतनु के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किये गये है. उन्होंने कहा, टूलकिट का उद्देश्य भारत की छवि को धूमिल करना था. इसके एक दिन बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जैकब और मुलुक की गिरफ्तारी के लिए वे मुंबई, बेंगलुरु और बीड समेत कई स्थानों पर छापेमारी कर रहे हैं.

5. आंदोलन का 83वां दिन : प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने दिशा रवि की रिहाई की मांग की

26 जनवरी को हुई हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली की एक अदालत ने 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

6. 10वें दिन भी राहत व बचाव कार्य जारी, अब तक 58 शव बरामद

राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक कुल लापता लोगों में से 58 शव बरामद हो चुके हैं. जिनमें 29 की शिनाख्त हो चुकी है.

7. 'अच्छे होंगे 5 साल' से 'तरक्की के 6 साल' तक पहुंचा AAP का सफर

दिल्ली की सत्ता में आम आदमी पार्टी ने छह साल पूरे कर लिए हैं और अब तक के कार्यकाल को केजरीवाल सरकार ने 'तरक्की के 6 साल' का नाम दिया है. दिल्ली की सड़कों पर इससे जुड़े होर्डिंग-बैनर देखे जा सकते हैं. 16 फरवरी से इसे अभियान का रूप देने की तैयारी है.

8. भारत में अवैध प्रवास के आरोप में सजा पूरी करने के बाद मथुरा से रवाना हुए 21 बांग्लादेशी

भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद से गिरफ्तार 21 बांग्लादेशियों को रिहा कर कड़ी सुरक्षा के बीच स्वदेश भेज दिया गया.इनमें 13 पुरुष एवं आठ महिलाएं शामिल हैं.अधिकारी ने बताया कि इन सभी को बांग्लादेश सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंपा जाएगा, जो इन सभी को प्रत्यर्पण के लिए बांग्लादेश बॉर्डर पुलिस के हवाले करेगी.

9. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,121 नए मामले, 81 मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9,121 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,09,25,710 हुई.देश में कुल 87,20,822 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

10. केजरीवाल 3.0 का एक साल: ETV भारत पर सत्येंद्र जैन ने गिनाईं उपलब्धियां

दिल्ली में केजरीवाल सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में दिल्ली में कोरोना काल में किस तरह हुआ काम, क्या रही दिल्ली सरकार की उपलब्धियां. इसको लेकर ईटीवी भारत ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से खास बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details