हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. आम बजट पर आज लोक सभा में जवाब देंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को सदन को सूचित किया कि 13 फरवरी को सदन की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी. बजट सत्र का पहला चरण 29 सितंबर से 13 फरवरी तक चलना है, वहीं दूसरा चरण आठ मार्च से आठ अप्रैल तक चलेगा.
2. चमोली आपदा : सातवें दिन भी बचाव अभियान जारी, 38 शव बरामद
तपोवन टनल में फंसे लोगों के लिए राहत बचाव कार्य जारी है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला प्रशासन की देखरेख में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी और वायुसेना की टीम ऑपरेशन में लगी हुई है.
3. झुका ट्विटर : सपा, 'आप' और कांग्रेस के कई नेताओं का अकाउंट बंद
सूत्रों के अनुसार, ट्विटर ने आईटी मंत्रालय के आदेशों का अनुपालन किया है और जिन अकाउंट्स पर संदेह जाहिर किया था, उन पर कार्रवाई की गई है. जिन खातों पर रोक लगाई गई है या उन्हें पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दरअसल, ये वह अकाउंट्स हैं, जो राजनीतिक हस्तियों, मीडियाकर्मी और अन्य हस्तियों एवं संगठनों के नाम पर चल रहे थे.
4. आंदोलन का 79वां दिन : टिकैत बोले, समझौते पर पहुंचने तक प्रदर्शनकारी किसान घर नहीं लौटेंगे
केंद्र सरकार के द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान डटे हुए हैं. आज आंदोलन 79वें दिन में प्रवेश कर चुका है. दिल्ली से लगती हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर डटे किसान कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि, सरकार की ओर से कहा गया है कि कानून में जरूरी संशोधन किए जाएंगे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने वक्तव्य के दौरान इन कानूनों को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लिया था और आंदोलन में शामिल कथित आपत्तिजनक तत्वों को आंदोलनजीवी करार दिया था.
5. रक्षा मामलों की संसदीय समिति पैंगोंग और गलवान घाटी का करेगी दौरा