दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Nov 4, 2020, 1:13 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं

1. अमेरिकी चुनाव नतीजे- बाइडेन को 220 एलेक्टोरल वोट, ट्रंप पिछड़े

अमेरिका में हुए ऐतिहासिक मतदान के बाद अब शुरुआती चुनाव परिणाम सामने आने लगे हैं. एलेक्टोरल कॉलेज की गणना में डेमोक्रेट जो बाइडेन को 220 वोट मिले हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को 213 एलेक्टोरल वोट मिले हैं. परिणाम बीबीसी से मिले आंकड़ों पर आधारित हैं.

2. आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पत्रकार अर्नब गोस्वामी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने दो साल पुराने आत्महत्या मामले में पत्रकार अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है.

3. नेपाली सेना के मानद जनरल बनेंगे आर्मी चीफ नरवणे, दशकों पुरानी है परंपरा

सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे बुधवार को तीन दिवसीय यात्रा पर नेपाल पहुंचेंगे. भारतीय अधिकारियों के अनुसार उनकी यात्रा दोनों देशों की सेनाओं के बीच मित्रता के लंबे समय से जारी संबंधों को मजबूत करेगी. साथ ही दोनों पक्षों को आपसी लाभ के लिए द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी को और मजबूत करने का अवसर देगी. इस दौरान भारतीय सेना प्रमुख नरवणे को नेपाली सेना के जनरल की मानद उपाधि दी जाएगी.

4. भारतीय मूल के कांग्रेस सदस्य राजा कृष्णमूर्ति लगातार तीसरी बार जीते

अमेरिका में हुए ऐतिहासिक मतदान के बाद अब शुरुआती चुनाव परिणाम सामने आने लगे हैं. भारतीय मूल के कांग्रेस सदस्य सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है.

5. 24 घंटे में 46,254 नए मामले, 514 मौतें

कोरोना वायरस का संक्रमण देशभर में दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 83 लाख के पार पहुंच गई है. भारत में पिछले 24 घंटों में 46,254नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 83,13,877 हो गई है.

6. जो बाइडेन के जीतने की है 90 प्रतिशत उम्मीद : कमला हैरिस के मामा
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. ताजा रुझानों की बात करें, तो उम्मीदवार जो बाइडेन राष्ट्रपति ट्रंप से आगे हैं. यदि बाइडेन जीतते हैं तो कमला हैरिस अमेरिका के इतिहास में पहली महिला उपराष्ट्रपति बन जाएंगी. ईटीवी भारत ने भारतीय मूल की कमला हैरिस के माम से बातचीत की. आइये जानते हैं कि उन्हें अपनी भांजी के बारे में क्या कहना है

7. यूपी : कुशीनगर की अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, चार की मौत

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

8. तमिलनाडु: कमला हैरिस की जीत के लिए उनके गांव में विशेष पूजा

तमिलनाडु के एक छोटे से गांव थुलासेन्द्रपुरम में मंगलवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की जीत की कामना के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया. यह पूजा हैरिस के नाना पीवी गोपालन ने की. वह तमिलनाडु के थुलासेन्द्रपुर के मूल निवासी हैं. उन्होंने कहा कि पोती की जीत से हम सभी को गर्व होगा. हम चाहते हैं कि वह लोगों के लिए अच्छा काम करें. हम उनकी सफलता की कामना करते हैं, इसलिए हम विशेष पूजन कर ये प्रार्थना कर रहे हैं कि उनकी जीत हो. पूरा गांव उनकी जीत के लिए प्रार्थना कर रहा है.

9.नीरव मोदी का प्रत्यपर्ण मामला, लंदन की अदालत में भारतीय सबूत स्वीकार्य

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की कार्यवाही पर सुनवाई कर रहे ब्रिटिश अदालत ने भारत द्वारा सौंपे गए सबूतों को स्वीकार कर लिया है.

10. बिहार विधान सभा चुनाव : राहुल गांधी की आज दो चुनावी रैलियां, जानें कार्यक्रम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के मधेपुरा और अररिया जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी बुधवार की दोपहर 12 बजे मधेपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:30 बजे अररिया में राहुल गांधी अपनी आखिरी सभा को संबोधित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details