दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Jan 9, 2021, 10:09 AM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. महाराष्ट्र : अस्पताल में आग लगने से 10 बच्चों की मौत, पीएम मोदी-राहुल ने जताया शोक

महाराष्ट्र के भंडारा में जिला अस्पताल में आग लग गई है. इस हादसे में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. खबर के मुताबिक, वार्ड में कुल 17 बच्चे भर्ती थे. इनमें से सात बच्चों को बचा लिया गया है. सभी बच्चे सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती थे.

2. पीएम मोदी आज 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

कोविड-19 महामारी के बीच 16वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन डिजिटल माध्यम से आज आयोजित किया जायेगा और इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

3. बंगाल में भाजपा के 'एक मुट्ठी चावल संग्रह' अभियान की शुरुआत करेंगे नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले से पार्टी के 'एक मुट्ठी चावल संग्रह' अभियान की शुरुआत करेंगे और इसके बाद वह एक किसान परिवार के घर दोपहर का भोजन भी करेंगे.

4. किसानों के साथ मध्यस्थता पर बोले तोमर, सरकार की ओर से पहल नहीं

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि तीनों कानूनों में किसानों की आपत्तियों को लेकर आज चर्चा होती रही, लेकिन आज कोई नतीजा नहीं निकला. उन्होंने कहा कि लंबी चर्चा के बाद भी किसानों की तरफ से कानून रद्द किए जाने के अलावा कोई अन्य विकल्प पेश नहीं किया जा सका. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से 15 जनवरी को अगली वार्ता की तारीख तय की गई है.

5. किसान आंदोलन 45वां दिन, बेनतीजा रही सरकार से वार्ता, 15 जनवरी को अगली बैठक

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 45 दिनों से जारी आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच आठवें दौर की वार्ता शुक्रवार को हुई लेकिन नतीजा सिफर रहा. सरकार ने कानूनों को निरस्त करने की मांग खारिज कर दी तो किसानों ने कहा कि उनकी लड़ाई आखिरी सांस तक जारी रहेगी और घर वापसी तभी होगी जब इन कानूनों को वापस लिया जाएगा.

6. 'अर्जुन 155' बैल के प्रशंसक ने दीवार पर बनाई शानदार कलाकृति, देखें वीडियो

बुल टैमिंग में भाग लेने वाले अर्जुन 155 नाम के एक बैल के कई प्रशंसक हैं. इनमें से एक प्रशंसक ने इस बैल की तस्वीर दीवार पर बनाई है.

7. मध्य प्रदेश से तीन हजार बच्चियां गायब, शिवराज सरकार चलाएगी सर्च ऑपरेशन

मध्य प्रदेश की तीन हजार बच्चियों के गायब होने को लेकर सीएम शिवराज ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने कहा है कि इन बच्चियों की तलाश के लिए सरकार तत्परता से काम करेगी.

8. कोलकाता में आयकर विभाग ने जब्त किए ₹365 करोड़

आयकर विभाग ने कोलकाता की कंपनी पर छापा मारा. इस दौरान 365 करोड़ रुपये के कालेधन का पता लगा है. वहीं मकानों की बिक्री का बिना बुकिंग वाले राजस्व का भी पता चला है.

9. पूरे देश में बनना चाहिए लव जिहाद कानून - प्रज्ञा ठाकुर

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहसरकार्यवाह सुरेश सोनी के निवास पर पहुंची बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए पूरे देश में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने की सिफारिश की है.

10. आज गृह मंत्री शाह से मिलेंगे बंगाल के राज्यपाल धनखड़

बंगाल में सरकार की तकरार को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details