नई दिल्ली :भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारी सोमवार को कमांडरों के सम्मेलन के दौरान सुरक्षा स्थिति से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे. यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पाकिस्तान व चीन की ओर से सीमाओं पर गतिविधियां बढ़ा दी हैं.
यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है और भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश कर रही है, जबकि चीन ने भी पूर्वी लद्दाख सेक्टर के साथ अपने सैनिकों को तैनात करना जारी रखा है.
सरकारी सूत्रों ने बताया कि सेना कमांडरों का सम्मेलन चीन के साथ उत्तरी सीमाओं पर वर्तमान स्थिति और पश्चिमी मोर्चे पर आतंकी समूहों के समर्थन में पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई पर विचार-विमर्श शुरू करेगा.
उन्होंने कहा कि सेना के कमांडरों के पंजाब और आसपास के इलाकों में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की गतिविधियों के साथ-साथ देश के सामने आने वाली अन्य सुरक्षा चुनौतियों के मुद्दे को भी उठाने की उम्मीद है.