दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Jun 3, 2021, 9:02 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- योगी के तेवर व पार्टी के फेवर में उलझी बीजेपी, आगे क्या होगा रामा रे...

जिस तरह राजनीतिक हलकों में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाए जाने की चर्चा चल रही है. उसमें तथ्यात्मक सच्चाई नहीं दिख रही है. लेकिन जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद पूर्व आईएएस अधिकारी से नेता बने अरविंद शर्मा का पार्टी व पूर्वांचल में दखल बढ़ रहा है. उससे अफवाहों को बल मिल रहा है.

2- खुशखबरी: अब ताउम्र होगी TET सर्टिफिकेट की मान्यता

केंद्र सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि TET (Teachers Eligibility Test ) के योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता को 7 साल से बढ़ाकर ताउम्र करने का फैसला लिया है. ये फैसला साल 2011 से प्रभावी होगा.

3- पीएम मोदी ने CBSE छात्रों से की बात, शिक्षा मंत्रालय के कार्यक्रम में अचानक हुए शामिल

पीएम मोदी ने आज CBSE बोर्ड की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं से संवाद किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी अचानक शरीक हुए. कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा मंत्रालय ने किया था.

4- बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा, PM Cares से मिले खराब वेंटिलेटर के कारण मौत की जवाबदेही केंद्र की

बॉम्बे हाईकोर्ट ने अपनी एक अहम टिप्पणी में कहा है कि यदि पीएम केयर्स फंड के माध्यम से गुजरात की किसी कंपनी द्वारा आपूर्ति किए गए किसी भी खराब वेंटिलेटर की वजह से कोरोना संक्रमित रोगियों की मौत होती है, तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र की होगी.

5- ग्लोबल टीचर रंजीतसिंह डिसाले को विश्व बैंक का सलाहकार नियुक्त किया गया

ग्लोबल टीचर पुरस्कार विजेता रंजीतसिंह डिसाले (Ranjitsingh Disale) को विश्व बैंक (World Bank) का सलाहकार नियुक्त किया गया है.

6- पश्चिम बंगाल : डीजीपी की नियुक्ति पर राज्यपाल धनखड़ ने उठाए सवाल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़(Governor Jagdeep Dhankhar) ने डीजीपी वीरेंद्र (DGP of West Bengal) की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने सिलसिलेवार तीन ट्वीट कर टीएमसी सरकार पर हमला बोला है. राज्यपाल धनखड़ ने दावा किया कि वीरेंद्र को डीजीपी नियुक्त करना अवैध है.

7- NRI कारोबारी ने ₹1 करोड़ देकर भारतीय नागरिक को फांसी की सजा से बचाया

यूएई के प्रवासी कारोबारी एमए यूसुफ अली ने एक करोड़ रुपये मुआवजा देकर भारतीय बेक्स कृष्णन को जेल से रिहा करा लिया है. 45 वर्षीय बेक्स कृष्णन को सड़क हादसे में एक सूडानी नागरिक की मौत मामले में मृत्युदंड की सजा सुनाई गई थी. कृष्णन केरल के रहने वाले हैं.

8- देश में टीके की रफ्तार बढ़ाने से संभलेगी अर्थव्यवस्था : मुख्य आर्थिक सलाहकार

सीईए केवी सुब्रमण्यम ने कहा कि भारत दिसंबर तक सभी को वैक्सीन देने के अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है. अगर हम दिन की पालियों में लोगों को टीका लगाते हैं, तो एक दिन में 1 करोड़ लोगों को टीका दे सकते हैं.

9- अमिताभ-जया की शादी के 48 साल, प्रशंसकों की बधाई से हुए अभिभूत

मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Megastar Amitabh Bachchan) ने उन्हें और पत्नी व अदाकारा जया बच्चन (Actress Jaya Bachchan) को शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया.

10- तापसी पन्नू अभिनीत 'हसीन दिलरुबा' जुलाई में नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

अभिनेत्री तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म 'हसीन दिलरुबा' दो जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details