दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - टॉप 10 न्यूज

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं...

Top 10 National News at 9 PM
Top 10 नेशनल न्यूज

By

Published : May 28, 2021, 9:02 PM IST

  • दिसंबर तक 216 करोड़ नए टीकों के उत्पादन की रूपरेखा तैयार : जावड़ेकर

केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिसंबर तक भारत में 216 करोड़ नए टीकों के उत्पादन और कैसे 108 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को यह लगाया जाएगा, उसकी रूपरेखा तैयार की है. देश में टीकाकरण इस साल दिसंबर तक पूरा कर लिया जाए

  • प. बंगाल में चक्रवात : पीएम ने नुकसान का लिया जायजा, आधे घंटे लेट पहुंचीं ममता

पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास से हुए नुकसान का जाएजा लेने प्रधानमंत्री मोदी बंगाल पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 मिनट की देरी से पहुंची. यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दी है.

  • क्षुद्र राजनीति कर रहीं ममता, पीएम की बैठक में न जाना सहकारी संघवाद की संस्कृति की हत्या : नड्डा

चक्रवात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हिस्सा नहीं लेने पर भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा ने ममता पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उनकी क्षुद्र राजनीति ने एक बार फिर बंगाल के लोगों को परेशान किया है.

  • रामदेव बयान वापस लें, पुलिस शिकायत वापस लेने पर करेंगे विचार : आईएमए चीफ

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल ने शुक्रवार को कहा कि अगर योगगुरु रामदेव कोविड-19 टीकाकरण तथा आधुनिक चिकित्सा के खिलाफ अपने बयान वापस ले लेते हैं तो संगठन उनके खिलाफ दर्ज पुलिस शिकायतों तथा उन्हें भेजे गये मानहानि के नोटिस को वापस लेने पर विचार करेगा.

  • बाबा रामदेव पर एक और आरोप, प्रशासन की दखल के बाद बच्चों को उनके परिजनों के हवाले

पतंजलि गुरुकुलम हरिद्वार स्थित वैदिक कन्या गुरुकुलम से गरियाबंद जिले के चार बच्चों को सकुशल उनके पालकों को सुपुर्द कर दिया गया है. बच्चों के पालक कौशल कुमार सिन्हा और ललित राम सिन्हा ने बताया कि गुरुकुलम प्रबंधन से बातचीत के बाद बच्चों को उन्हें सकुशल सुपुर्द किया गया है.

  • चीन के साथ दृढ़ता से और बिना तनाव बढ़ाये व्यवहार कर रहा भारत : सेना प्रमुख

सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने कहा है कि हम पूर्वी लद्दाख में अपने दावों की शुचिता सुनिश्चित करते हुए चीन के साथ दृढ़ता से और बिना तनाव बढ़ाये व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत के उत्तरी सीमा से लगे इलाके में स्थिति नियंत्रण में है.

  • हॉस्पिटल और सेकेंडरी इंफेक्शन से हो रही कोरोना मरीजों की मौत : आईसीएमआर अध्ययन

देश में कोरोना संक्रमण का दौर चल रहा है. इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने एक अध्ययन किया है. इसमें उसने पाया है कि हॉस्पिटल इंफेक्शन और सेकेंडरी इंफेक्शन के कारण कोरोना के मरीजों की मौत हो रही है. सेकेंडरी इंफेक्शन वाले 56 फीसद कोविड-19 मरीजों की मौत बैक्टिरीयल इंफेक्शन या फंगल इंफेक्शन के कारण हुई.

  • नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं, कार्यकाल पूरा करेंगे येदियुरप्पा : कर्नाटक भाजपा प्रमुख

कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहटों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा अपना कार्यकाल पूरा करेंगे.

  • अब पूर्वांचल में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान है : भाजपा एमएलसी अरविन्द शर्मा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी एवं नौकरशाह से नेता बने अरविन्द कुमार शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि अब उनका ध्यान वाराणसी सहित पूर्वांचल में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने पर है जिससे कि क्षेत्र आगामी दिनों में कोरोना वायरस से बेहतर ढंग से निपटने के लिए तैयार हो सके.

  • वायु सेना प्रमुख लेह में तैनात बलों की तैयारी का जायजा लिया

ऐसे समय में जब चीनी सेना पूर्वी लद्दाख के पास प्रशिक्षण क्षेत्रों में अभ्यास कर रही है, भारतीय वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने आज वहां तैनात बल की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए लेह का दौरा किया. सूत्रों ने कहा कि लेह एयरबेस पर अधिकारियों ने आईएएफ प्रमुख को परिचालन तैयारियों और चीन सीमा पर चल रहे अभियानों के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details