दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - कृषि कानून

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Mar 15, 2021, 7:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  1. चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक को निलंबित किया, गंभीर लापरवाही के आरोप

चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को गंभीर लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है. आयोग ने कहा है कि सुरक्षा निदेशक के रूप में विवेक सहाय जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त ममता बनर्जी की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पूरी तरह विफल रहे हैं. इनके खिलाफ एक सप्ताह के भीतर आरोप तय किए जाएं.

2. व्हील चेयर पर रोड शो के बाद ममता की दहाड़, कहा- घायल बाघ और खतरनाक, खेला होबे

कोलकाता के गांधी मूर्ति से हजारा तक तृणमूल कांग्रेस के रोड शो में ममता बनर्जी व्हील चेयर पर भाग लिया. ममता की अगुवाई में हजारों की संख्या में टीएमसी समर्थक और नेता इस रोड शो में शामिल हुए. रोड शो के बाद ममता ने तृणमूल के चुनावी स्लोगन 'खेला होबे' का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि व्हील चेयर पर होने के बाद भी उनके उत्साह में कोई कमी नहीं है.

3. बंगाल में शाह की हुंकार, खड़गपुर के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम खड़गपुर में एक रोड शो किया. इस दौरान बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हुए. इस दौरान शाह के साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष मौजूद रहे.

4. केरल महिला कांग्रेस अध्यक्ष लतिका सुभाष का इस्तीफा, पार्टी मुख्यालय के सामने मुंडन

कांग्रेस पार्टी में एक बार भी असंतोष के स्वर सामने आए हैं. पार्टी में दरार का प्रमाण उस समय मिला जब केरल महिला कांग्रेस अध्यक्ष लतिका सुभाष ने केरल विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को बांटे गए टिकट को लेकर असंतोष जताया और अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

5. जाने-माने चित्रकार लक्ष्मण पाई का निधन

वर्ष 1926 में गोवा में जन्मे लक्ष्मण पाई को कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें पद्म भूषण, पद्म श्री, नेहरू पुरस्कार और ललित कला अकादमी पुरस्कार शामिल हैं. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पाई की निधन पर दुख व्यक्त किया.

6. नंदीग्राम की घटना पर चुनाव आयोग सख्त, पुलिस अधीक्षक निलंबित, जिलाधिकारी को हटाया गया

चुनाव आयोग ने नंदीग्राम में ममता बनर्जी की चोट मामले पर सख्त रुख अपनाया है. आयोग ने कार्रवाई करते हुए पूर्वी मेदिनीपुर के जिलाधिकारी का तबादला कर दिया है.

7. मानवीय हालात का राजनीतिकरण का बढ़ता चलन दुर्भाग्यपूर्ण: भारत

संयुक्त राष्ट्र में भारत ने कहा कि मानवीय हालात का राजनीतिकरण करने का बढ़ता चलन दुर्भाग्यपूर्ण है. यूएनएससी में ओपन चर्चा में संरा में भारत के स्थायी प्रतिनिधि राजदूत टी एस तिरुमूर्ति ने कहा कि यह बहुत ही आवश्यक है कि दानदाता समुदाय संघर्ष से प्रभावित देशों में सहायता बढ़ाएं और यह सुनिश्चित करें कि लोगों की मूलभूत जरूरतों का राजनीतिकरण करे बगैर मानवीय एजेंसियों को आवश्यक धन मिल सके.

8. उत्तराखंड में लॉकडाउन : मसूरी के ये इलाक कंटेनमेंट जोन घोषित

देहरादून जिला अधिकारी ने मसूरी के बार्लोगंज क्षेत्र में स्थित गोलवे कॉटेज और सेंट जॉर्ज स्कूल में पूर्ण तालाबंदी का आदेश दिया है. सभी दुकानें और कार्यालय बंद रहेंगे. जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं का बंदोबस्त किया जाएगा.

9. शिवम अपहरण केस: तिरुपति पुलिस ने बच्चे को परिजनों को मिलवाया

तिरुपति से अपहरण हुए शिवम साहू को आंध्र प्रदेश पुलिस ने उसके परिजनों से मुलाकात करवाई. रविवार को तिरुपति पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने शिवम से उसके माता-पिता को भी मिलवाया. इस दौरान बच्चे के परिजन काफी भावुक हुए.

10. कृषि कानून के विरोध में किसान ने फसल को किया बर्बाद

किसान तीन कृषि कानून को रद्द कर एमएसपी पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर किसान दिल्ली से लगती सीमाओं पर डटे हैं. वहीं कुछ किसान गेहूं की खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर विरोध जता रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details