हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पीएम मोदी आज मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक, कोरोना वैक्सीन पर होगी चर्चा
पीएम नरेंद्र मोदी आज देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर चर्चा करेंगे. इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति की भी समीक्षा होगी. बैठक में राज्यों के सुझाव के आधार पर टीकाकरण की रणनीति बनेगी.
2. कृषि कानूनों, किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
कृषि कानूनों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसानों और सरकार के बीच अब आठ दौर की वार्ता हुई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है. इसी बीच उच्चतम न्यायालय नए कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं और दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई करेगा.
3. कृषि कानून गतिरोध : हंगामे पर बोले सीएम खट्टर, उकसाए गए युवाओं ने तोड़ा वादा
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने कार्यक्रम में मचे हंगामे को लेकर कहा है कि प्रशासन ने कल उनके (प्रदर्शनकारी किसानों) लोगों से बात की थी. वे सांकेतिक विरोध करने के लिए सहमत हो गए थे , लेकिन कोई आंदोलन नहीं किया. उन पर भरोसा करते हुए, प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी. आज इस कार्यक्रम में 5000 से अधिक लोग उपस्थित थे, लेकिन कुछ युवा अपना वादा निभाने में असफल रहे.
4. उद्धव सरकार ने फडणवीस, राज ठाकरे समेत कई नेताओं की सुरक्षा घटाई, भाजपा ने की निंदा
महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, मनसे प्रमुख राज ठाकरे समेत कई अन्य नेताओं की सुरक्षा कम कर दी है. भाजपा ने फैसले पर नाराजगी जताई है.
5. आंध्र प्रदेश में जिलों और राजस्व प्रभागों को स्थापित करने का प्रस्ताव