हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.
- निखिल कामथ ने कबूला, विश्वनाथन आनंद को हराने के लिए की थी चीटिंग
निखिल कामथ ने आनंद को एक COVID-19 राहत चैरिटी मैच में हराया था. हालांकि, रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि कामथ ने जीत दर्ज करने के लिए खेल में हेरफेर किया.
2. गलवान संघर्ष का एक साल : उस रात के बाद बदल गए भारत-चीन के रिश्ते
लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प को एक साल हो गया है. भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे. हमारे जवानों ने चीन के कई सैनिकों को मार गिराया. उस खूनी संघर्ष के बाद भारत और चीन के बीच सबकुछ बदल गया. जानिये कैसे इस एक साल में भारत चीन के सामने हर मोर्चे पर फ्रंटफुट पर रहा.
3. कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 60,471 नए मामले, 2,726 मौतें
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 60,471 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान संक्रमण से 2,726 मरीजों की मौत हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,70,881 हो गई है, जबकि कुल मौतों की संख्या 3,77,031 है.
4. चीन का मुकाबला करना नाटो के लिए काफी चुनौतीपूर्ण : विशेषज्ञ
अंतरराष्ट्रीय सैन्य संगठन नाटो (NATO) के सदस्य देशों ने चीन के सत्तावाद और विस्तारवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. नाटो सहयोगियों के इस रुख को भारत के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हालांकि, विदेश मामलों के जानकारों का कहना है कि चीन का सामना करना नाटो सहयोगियों के लिए बड़ी चुनौती होगी. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता चंद्रकला चौधरी ने पूर्व राजनयिक अशोक सज्जनहार से इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की...
5. संजय सिंह बोले- भाजपा राम मंदिर निर्माण में घोटाले का मुद्दा क्यों नहीं उठा रही
आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण में घोटाले से लेकर गुजरात में पार्टी के विस्तार तक कई मुद्दों पर ईटीवी भारत संवाददाता निरंजन कुमार मिश्रा से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों को कटघरे में खड़ा किया.