ईडी ने ई-टेंडर घोटाले के सिलसिले में भोपाल, हैदराबाद और बेंगलुरु सहित 16 स्थानों पर छापे मारे हैं.
6. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने ट्रंप का अकाउंट किया लॉक
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने यूएस कैपिटोल झड़प पर टिप्पणियों के बाद 12 घंटे के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को बंद कर दिया है. माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने चेतावनी दी है कि भविष्य में ट्विटर के नियमों के उल्लंघन से ट्रंप के अकाउंट को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा.
7. कई राज्यों में बर्ड फ्लू का प्रकोप, केरल और हरियाणा में केंद्रीय टीमों की तैनाती
कोरोना महामारी के संकट के बीच कई राज्यों में अब बर्ड फ्लू ने भी पैर पसार लिया है. इससे प्रभावित राज्यों में सरकार फ्लू से बचाव के प्रयास कर रही है. कई राज्यों में बहु-विषयक टीमों की तैनाती की गई हैं.
8. JNU का DU के छात्रों को एडमिशन देने से इनकार, मामला पहुंचा हाईकोर्ट
डीयू का रिजल्ट लेट होने की वजह से जेएनयू ने छात्रों को एडमिशन नहीं दिया. तीनों छात्रों ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर मांग की है कि उनके एंट्रांस में अच्छे नंबर होने के बावजूद एडमिशन नहीं मिल रहा है. कोर्ट जेएनयू प्रशासन को दाखिले का निर्देश दे.
9. साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत करें शिकायत, वापस मिल सकती है राशि
हम जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम बढ़ा रहे हैं, वैसे-वैसे साइबर क्राइम भी बढ़ता जा रहा है और ये सब हमारी-आपकी लापरवाही की वजह से हो रहा है. पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं, बावजूद लोग साइबर ठगों का शिकार बन रहे हैं. ये साइबर ठग लालच देकर आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड के पासवर्ड जान लेते हैं और फिर आपके खाते से पैसे का ट्रांजेक्शन हो जाता है. अगर आप ठगी का शिकार होते हैं, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि पुलिस कार्रवाई कर आपके पैसे दिलवा सके.
10. जानिए कब लगेगा साल 2021 का पहला सूर्यग्रहण ?
साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण 10 जून को लगेगा. ये सूर्य ग्रहण देश में कहीं दिखाई नहीं देगा बल्कि दूसरे देशों में यह पूर्ण रूप से दिखाई देगा.