नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर टोल कर्मचारी द्वारा कार सवार दबंगों से टोल टैक्स देने की बात कही गई, जो उन्हें नागवार लगा और वह गाड़ी से उतरे और टोल कर्मचारी के बूथ में घुसकर मारने लगे. दबंगों द्वारा की जा रही पिटाई की पूरी घटना वहां लगी सीसीटीवी में कैद हो गई. पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
पीड़ित ने इसकी शिकायत दादरी पुलिस से करते हुए कहा है कि जब उसने कार सवार दबंगों से टोल टैक्स के पैसे मांगे तो कार सवारों ने उसके साथ बदतमीजी करते हुए टोल बूथ में घुसकर उसके साथ मारपीट की. पीड़ित ने जब इसका विरोध किया तो कार सवार दबंग एक के बाद एक पीड़ित को पीटने लगे.