दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टोक्यो पैरालंपिक समापन : पीएम बोले- इतिहास में विशेष, खेल मंत्री का आह्वान- भविष्य की योजना बनाएं - Tokyo Paralympics

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भारतीय खेलों के इतिहास में टोक्यो पैरालंपिक का हमेशा विशेष स्थान रहेगा. प्रत्येक भारतीय की स्मृति में ये खेल अंकित रहेंगे और खेलों के प्रति जुनून के लिए खिलाड़ियों की पीढ़ियों को प्रोत्साहित करते रहेंगे. इस दल का प्रत्येक सदस्य विजेता है और प्रेरणा स्रोत है. वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय खेल महासंघों 2024 और 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए बड़ी योजनाएं बनाने को कहा.

मोदी
मोदी

By

Published : Sep 5, 2021, 8:29 PM IST

नई दिल्ली :टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) के शानदार प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि भारतीय खेलों के इतिहास (history of indian sports) में टोक्यो पैरालंपिक का हमेशा विशेष स्थान रहेगा. प्रधानमंत्री ने खासतौर पर टोक्यो के लोगों की और मेजबान देश की जनता के साथ ही वहां की सरकार की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि उनके बेजोड़ आतिथ्य, और इस ओलंपिक के जरिए एकजुटता का संदेश फैलाने के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए.

मोदी ने कहा कि भारतीय खेलों के इतिहास में टोक्यो पैरालंपिक का हमेशा विशेष स्थान रहेगा. प्रत्येक भारतीय की स्मृति में ये खेल अंकित रहेंगे और खेलों के प्रति जुनून के लिए खिलाड़ियों की पीढ़ियों को प्रोत्साहित करते रहेंगे. इस दल का प्रत्येक सदस्य विजेता है और प्रेरणा स्रोत है.

प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट

गौरतलब है कि भारत ने पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक मिलाकर कुल 19 पदक जीते और पैरालंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे देश पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने ऐतिहासिक संख्या में पदक जीते हैं और उससे हम प्रसन्नता से भरे हैं. मैं कोच, सहयोगी कर्मचारियों और खिलाड़ियों के परिवारों की सराहना करता हूं कि उन्होंने खिलाड़ियों को लगातार सहयोग दिया. हम खेलों में बेहतर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस सफलता को बढ़ाने की उम्मीद करते हैं.

पढ़ें :#TokyoParalympics: पीएम से फोन पर रजत पदक विजेता सुहास बोले- 'जीवन में कभी नहीं सोचा था, इस मुकाम को हासिल करूंगा'

ठाकुर ने खेल संघों से कहा, अगले ओलंपिक खेलों के लिए बड़ी योजनाएं बनाएं

वहीं, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur) ने सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (national sports federations) से 2024 और 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए बड़ी योजनाएं बनाने को कहा ताकि भारत आगे भी अपनी स्थिति में सुधार कर सके.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि सभी खेल महासंघों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी और हमें बड़ी योजनाएं तैयार करने के लिये मिलकर काम करना होगा ताकि 2024 और 2028 ओलंपिक खेलों में भारत की स्थिति में आगे और सुधार हो.

ठाकुर यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आए हुए हैं, जिनमें खिलाड़ियों से मिलना भी शामिल है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने खिलाड़ियों को महत्व दिया जिससे लोगों का खेलों के प्रति धारणा बदली है. इसी का परिणाम है कि भारत ने ओलंपिक और पैरालंपिक में अच्छा प्रदर्शन किया.

ठाकुर ने कहा कि सबसे अहम बात है कि खेलों के प्रति रवैया बदलना. जब सरकार प्रत्येक तरह की सुविधाएं उपलब्ध करा रही है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं खिलाड़ियों से बात करके उन्हें प्रोत्साहित करते हैं तो इससे पूरे समाज के प्रत्येक वर्ग पर प्रभाव पड़ता है. फिर चाहे वह कोई व्यक्ति हो, कार्पोरेट या खेल संघ या कोई और संगठन.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details