नई दिल्ली :टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में भारतीय खिलाड़ियों (Indian players) के शानदार प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि भारतीय खेलों के इतिहास (history of indian sports) में टोक्यो पैरालंपिक का हमेशा विशेष स्थान रहेगा. प्रधानमंत्री ने खासतौर पर टोक्यो के लोगों की और मेजबान देश की जनता के साथ ही वहां की सरकार की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि उनके बेजोड़ आतिथ्य, और इस ओलंपिक के जरिए एकजुटता का संदेश फैलाने के लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए.
मोदी ने कहा कि भारतीय खेलों के इतिहास में टोक्यो पैरालंपिक का हमेशा विशेष स्थान रहेगा. प्रत्येक भारतीय की स्मृति में ये खेल अंकित रहेंगे और खेलों के प्रति जुनून के लिए खिलाड़ियों की पीढ़ियों को प्रोत्साहित करते रहेंगे. इस दल का प्रत्येक सदस्य विजेता है और प्रेरणा स्रोत है.
गौरतलब है कि भारत ने पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक मिलाकर कुल 19 पदक जीते और पैरालंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिससे देश पदक तालिका में 24वें स्थान पर रहा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने ऐतिहासिक संख्या में पदक जीते हैं और उससे हम प्रसन्नता से भरे हैं. मैं कोच, सहयोगी कर्मचारियों और खिलाड़ियों के परिवारों की सराहना करता हूं कि उन्होंने खिलाड़ियों को लगातार सहयोग दिया. हम खेलों में बेहतर भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस सफलता को बढ़ाने की उम्मीद करते हैं.
ठाकुर ने खेल संघों से कहा, अगले ओलंपिक खेलों के लिए बड़ी योजनाएं बनाएं