कोलकाता : पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी. टीएमसी ने आज कुल मिलाकर 291 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का एलान किया है. ममता ने कहा कि वे भवानीपुर सीट छोड़ रही हैं. उनके स्थान पर भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से सोभनदेब चटर्जी आगामी विधानसभा चुनावों में लड़ेंगे.
ममता ने कहा कि वह 9 मार्च को नंदीग्राम जा रही हैं और 10 मार्च को हल्दिया में नामांकन दाखिल करेंगी. ममता ने कहा कि बंगाल में टीएमसी की ही जीत होगी. इस चुनाव में खेला होबे, देखा होबे, जीता होबे के साथ हम आगे बढ़ेंगे.
ममता ने कहा कि टीएमसी 291 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. दार्जिलिंग की तीन सीटों पर अन्य पार्टियों को मौका दिया जाएगा. टीएमसी की ओर से 50 महिला उम्मीदवार, 42 मुस्लिम उम्मीदवार, 79 पर अनुसुचित जाति और 17 सीट पर अनुसुचित जनजाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.
टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा उनकी पार्टी इस बार 27 विधायकों को टिकट नहीं दे रही है.
टीएमसी उम्मीदवारों की लिस्ट
नंदीग्राम- ममता बनर्जी
उत्तरपाड़ा- कंचन मलिक
भवानीपुर-सोभनदेब चटर्जी
शिबपुर- मनोज तिवारी (क्रिकेटर)
बांकुरा-सायांतिका बनर्जी
बैरकपुर- राज चक्रवर्ती
मेदिनीपुर-जून मल्लइया
मुर्शिदाबाद-इद्रीश अली