नई दिल्ली:अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) को पिछले वित्तीय वर्ष में 545.74 करोड़ रुपये की भारी आय प्राप्त हुई. इसमें से 528.14 करोड़ रुपये चुनावी बॉन्ड से और 14.36 करोड़ रुपये शुल्क/चयन और प्राथमिक सदस्यों से संग्रह के माध्यम से प्राप्त हुए. पार्टी की ओर से चुनाव आयोग को सौंपी गयी वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.
चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार की देर शाम अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित की गई रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान टीएमसी की 96% आय इलेक्टोरल बॉन्ड से हुई थी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2020-2021 के दौरान, टीएमसी ने चुनावी बांड से 42 करोड़ रुपये की आय घोषित की थी.
इस बीच, चुनाव आयोग द्वारा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के बारे में अपने वेबसाइट पर प्रकाशित की गई वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 2021-2022 में पार्टी ने अपनी आय के रूप में 162.23 करोड़ रुपये घोषित की. इसी तरह, राष्ट्रवादी कांग्रेस की वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट भी प्रकाशित की गई. पार्टी (राकांपा) ने दिखाया कि पार्टी को 75.84 करोड़ रुपये की आय हुई, जिसमें से 14 करोड़ रुपये चुनावी बांड से थे.