नई दिल्ली : कांग्रेस ने कहा कि शीतकालीन सत्र से पहले विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने का फैसला टीएमसी को करना है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी (Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury) ने कहा कि यह पार्टी की परंपरा है कि हर सत्र से पहले विपक्ष का नेता हर किसी को बुलाता है.
बहरहाल, अगर किसी को लगता है कि कांग्रेस से हाथ मिलाने पर उन्हें सरकार के विरोधी के तौर पर देखा जाएगा तो उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है. एक दिन पहले तृणमूल कांग्रेस ने कहा था कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Leader of the Opposition Mallikarjun Kharge) द्वारा शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार की सुबह बुलाई गई बैठक में उसके शामिल होने की संभावना नहीं है.
खड़गे ने सत्र के दौरान विपक्षी दलों के बीच एकता और सामंजस्य सुनिश्चित करने के लिए बैठक बुलाई है. चौधरी ने कहा कि जो कोई भी आना चाहता है (बैठक में) वह आ सकता है. अगर कोई नहीं आना चाहता तो यह उसकी इच्छा है. कोई बाध्यता नहीं है.