कांगड़ा:आगामी विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय शेष रहा है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दल जोरों शोरों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं, इस बार के विधानसभा चुनावों को लेकर नए वोटरों ने भी अपना वोट बनवाया है. तो वहीं, धर्मशाला में शरणार्थियों के रूप में रह रहे युवा तिब्बतियों ने भी इस मर्तबा अपने नए वोट बनवाएं हैं और इस बार भी विधानसभा चुनावों में तिब्बती युवा अपने मत का प्रयोग कर प्रदेश की सरकार को चुनने में मदद करेंगे. (Himachal assembly elections 2022) (Tibetans vote in Himachal)
वहीं, अपने पहले मतदान को लेकर भी तिब्बती युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी के साथ युवा तिब्बतियों में इस बात को लेकर भी काफी खुशी है कि उन्होंने इसी देश में जन्म लिया और आज लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनावों में भी अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. बता दें कि जिला कांगड़ा में अभी मौजूदा समय में 9147 तिब्बती लोग रह रहे हैं जिसमें 5689 पुरुष व 3458 तिब्बती महिलाएं हैं. वहीं, यह तिब्बती मैकलोडगंज में लगने वाले पोलिंग बूथ में अपना मतदान करेंगे और सिद्धबाड़ी में रहने वाले तिब्बती सिद्धबाड़ी में बनने वाले पोलिंग बूथ में अपने मत का प्रयोग करेंगे.
एसडीएम धर्मशाला शिल्पी वेक्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 निर्वाचन क्षेत्र धर्मशाला में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कुल 720 युवा तिब्बतियों ने अपना वोट बनवाया है. उन्होंने बताया कि तिब्बतियों की अधिकांश संख्या पोलिंग स्टेशन 2 और 3 जो कि भागसूनाग में है. उन्होने कहा कि जो तिब्बती 1 जून 1986 के बाद भारत में पैदा हुए हैं वो अपना वोट बनवा सकते हैं और इसके अतिरिक्त जिन तिब्बतियों के माता-पिता ने भारत की नागरिकता ले रखी है और जिनका जन्म 1 जून 1986 से लेकर 2003 के बीच हुआ है वह तिब्बती अपना वोट बनवा सकते हैं.