दिल्ली

delhi

हिमाचल विधानसभा चुनाव में 'विदेशी' भी करेंगे मतदान, सरकार बनाने में रहेगा अहम रोल

By

Published : Oct 23, 2022, 6:42 PM IST

धर्मशाला में शरणार्थियों के रूप में रह रहे युवा तिब्बतियों ने भी इस मर्तबा अपने नए वोट बनवाएं हैं और इस बार भी विधानसभा चुनावों में तिब्बती युवा अपने मत का प्रयोग कर प्रदेश की सरकार को चुनने में मदद करेंगे. 18 निर्वाचन क्षेत्र धर्मशाला में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कुल 720 युवा तिब्बतियों ने अपना वोट बनवाया है. (Himachal assembly elections 2022) (Tibetans vote in Himachal)

Tibetans vote in Himachal
Tibetans vote in Himachal

कांगड़ा:आगामी विधानसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय शेष रहा है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश में विभिन्न राजनीतिक दल जोरों शोरों से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वहीं, इस बार के विधानसभा चुनावों को लेकर नए वोटरों ने भी अपना वोट बनवाया है. तो वहीं, धर्मशाला में शरणार्थियों के रूप में रह रहे युवा तिब्बतियों ने भी इस मर्तबा अपने नए वोट बनवाएं हैं और इस बार भी विधानसभा चुनावों में तिब्बती युवा अपने मत का प्रयोग कर प्रदेश की सरकार को चुनने में मदद करेंगे. (Himachal assembly elections 2022) (Tibetans vote in Himachal)

वहीं, अपने पहले मतदान को लेकर भी तिब्बती युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी के साथ युवा तिब्बतियों में इस बात को लेकर भी काफी खुशी है कि उन्होंने इसी देश में जन्म लिया और आज लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनावों में भी अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. बता दें कि जिला कांगड़ा में अभी मौजूदा समय में 9147 तिब्बती लोग रह रहे हैं जिसमें 5689 पुरुष व 3458 तिब्बती महिलाएं हैं. वहीं, यह तिब्बती मैकलोडगंज में लगने वाले पोलिंग बूथ में अपना मतदान करेंगे और सिद्धबाड़ी में रहने वाले तिब्बती सिद्धबाड़ी में बनने वाले पोलिंग बूथ में अपने मत का प्रयोग करेंगे.

वीडियो.

एसडीएम धर्मशाला शिल्पी वेक्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 निर्वाचन क्षेत्र धर्मशाला में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कुल 720 युवा तिब्बतियों ने अपना वोट बनवाया है. उन्होंने बताया कि तिब्बतियों की अधिकांश संख्या पोलिंग स्टेशन 2 और 3 जो कि भागसूनाग में है. उन्होने कहा कि जो तिब्बती 1 जून 1986 के बाद भारत में पैदा हुए हैं वो अपना वोट बनवा सकते हैं और इसके अतिरिक्त जिन तिब्बतियों के माता-पिता ने भारत की नागरिकता ले रखी है और जिनका जन्म 1 जून 1986 से लेकर 2003 के बीच हुआ है वह तिब्बती अपना वोट बनवा सकते हैं.

एसडीएम शिल्पी वेक्टा ने तिब्बतन सेटेलमेंट ऑफिसर के माध्यम से सभी तिब्बतियों से अपील करते हुए कहा कि सभी तिब्बती जिनके वोट बने हैं वह 12 नवंबर को जरूर अपने मत अधिकार का प्रयोग करें. वहीं, मेंबर ऑफ तिब्बतन पार्लियामेंट एक्साइल की सदस्य तेनजिन डोलमा ने कहा कि तिब्बतियों की भागीदारी चुनावों में हमेशा रहती है और आगे भी निरंतर जारी रहेगी. इसमें यह संभव है कि हर बार नए युवा तिब्बती अपना वोट बनाकर मतदान जरूर करेंगे. उन्होंने कहा कि भारत में होने वाले चुनावों को लेकर भी तिब्बती युवाओ में जोश काफी बढ़ा है. काफी युवा तिब्बती, धर्मशाला में ही पैदा हुए हैं और उन्हें यहां राजनीति और नेताओं की भी अच्छी जानकारी है.

उन्होंने कहा कि सभी युवा तिब्बती भारत के नागरिक की तरह ही मैक्लोडगंज में रह रहे हैं. इसी के साथ युवा तिब्बतियों द्वारा यह भी देखा जा रहा है कि कौन सी पार्टी तिब्बत और चीन के मुद्दे को लेकर सक्रिय है. इसी मुद्दे को देखते हुए युवा तिब्बती आगामी विधानसभा चुनावों में अपना मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि युवा तिब्बतियों को इस बात पर भी गर्व महसूस होता है कि उनका जन्म यहीं हुआ है और आज देश के सबसे बड़े पर्व चुनावों में उन्हें भाग लेने का अवसर मिल रहा है.

बता दें कि तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की नगरी से संबंध रखने वाले जिला कांगड़ा में मुख्य रूप से तीन विधानसभा क्षेत्रों धर्मशाला, पालमपुर और बैजनाथ में तिब्बती मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं. सबसे ज्यादा तिब्बती मतदाताओं की संख्या विधानसभा क्षेत्र पालमपुर में 1,143 है. धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 720 और बैजनाथ में 330 तिब्बती मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल है.

ये भी पढ़ें:1 Seat 2 Minute: मंडी सदर से मुकाबला दिलचस्प, अनिल शर्मा और चंपा ठाकुर फिर आमने-सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details