हैदराबाद : तेलंगाना (Telangana) में शनिवार की देर रात को दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ. इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों की पहचान महाराष्ट्र (maharashtra) के जामिल, कमरूद्दीन और बबलु के रूप में हुई है. यह हादसा शास्त्रीपुरम में एक कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ, जिसका वीडियो घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. यह वीडियो अब वायरल हो रही है.
पुलिस ने बताया कि तीनों युवक एक निजी कार्यक्रम से बाइक पर लौट रहे थे. उस दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. अचानक ब्रेक लगने से बाइक पर जा रहे तीनों युवक नीचे गिर गए. उसी वक्त पीछे से आ रही एक भारी वाहन (ReadyMix Vehicle) उनको कुचलते हुए निकल गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.