कोलकाता : जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के तीन संदिग्ध आतंकवादियों को रविवार दोपहर को दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने ये गिरफ्तारियां कीं. जेएमबी के ये तीन संदिग्ध आतंकवादी कुछ महीनों से किराये के एक मकान में रह रहे थे.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया सूचना मिलने के बाद तीन संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ा गया.
अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध आतंकियों की पहचान नजीउर रहमान, रबीउल इस्लाम और साबिर के रूप में हुई है. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि तीनों ने अपने मकान मालिक को बताया कि वे यहां पर इलाज करवाने के लिए आए हैं. तीनों इस साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार कर भारत आए थे.