सोनीपत : जिला सोनीपत (Sonipat) में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत (Three Family Member Suicide) हो गई. बताया जा रहा है कि इस हादसे में पूरे परिवार में सिर्फ एक लड़की ही बची है. मामले में पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि ये परिवार सोनीपत शहर के रामनगर इलाके का रहने वाला था. आज व्यक्ति अपने परिवार को साथ लेकर जाहरी रेलवे फाटक की तरफ गया था. वहीं खड़े होकर पत्नी के साथ बातें करने लगा. तभी ट्रेन को आते देखकर पति रेलवे ट्रैक पर दौड़ पड़ा. उसको बचाने के लिए पत्नी भी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई. दोनों को दौड़ता देख उनका 12 साल का बेटा भी उनके पीछे दौड़ा और तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए. इस हादसे के बाद ट्रैक के किनारे खड़ी परिवार की बची लड़की चिल्लाई तो लोग वहां पर पहुंचे और जीआरपी को सूचना दी.