थूथुकुडी: उत्तर प्रदेश के 30 पर्यटकों के एक समूह के लिए दक्षिण तमिलनाडु की यात्रा घातक साबित हुए. ये सभी यात्री एक मिनी बस से तमिलनाडु की ओर जा रहे थे, इसी दौरान थूथुकुडी-तिरुनेलवेली राजमार्ग पर वल्लान्नाडु सब-स्टेशन के पास तड़के एक टिपर ट्रक उनकी मिनी बस टकरा गई. यह समूह, रामेश्वरम में विभिन्न स्थानों में घूमने के बाद, शनिवार रात रामेश्वरम से कन्याकुमारी के लिए निकले थे.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह 2 बजे के आसपास हुआ, जब एक टिप्पर लॉरी, गलत दिशा में आ रही थी और यात्रियों की मिनी बस से सामने से टकरा गई, जिससे वह खाई में जा गिरी. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में उत्तर प्रदेश के चरणपुर जिले की सुमन और पार्वती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.