दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka News : पानी गर्म करते समय करंट की चपेट में आई बच्ची, बचाने गए दादा-दादी की भी मौत

कर्नाटक में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई. पानी गर्म करने के दौरान आठ साल की बच्ची को करंट लगा, जिसे बचाने गए दादा-दादी भी उसकी चपेट में आ गए (Three of A family electrocuted to death).

electrocuted to death
करंट से मौत

By

Published : Aug 12, 2023, 6:40 PM IST

बेलगावी:बेलगावी के शाहूनगर इलाके में शनिवार सुबह एक दुखद घटना घटी, जहां बिजली का झटका लगने से दादा, दादी और पोती की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 50 वर्षीय इराप्पा गंगप्पा लमानी, 45 वर्षीय शांतव्वा इराप्पा लमानी और उनकी आठ वर्षीय पोती अन्नपूर्णा हुन्नप्पा लमानी के रूप में हुई है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों कर्नाटक के बेलगावी जिले की रामदुर्गा तहसील के अरबेंची टांडा इलाके के रहने वाले हैं. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 'घर में पानी गर्म करने के दौरान सबसे पहले पोती को करंट लगा. पोती को बचाने गए दादा-दादी भी करंट की चपेट में आ गए और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.'

एपीएमसी पुलिस स्टेशन और हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (HESCOM) से जुड़े अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और प्रारंभिक जांच की. पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.

इससे पहले, 2 अगस्त को आठ महीने की बच्ची सानिध्य कलगुटकर की खेल-खेल में मोबाइल चार्जर की पिन मुंह में डालने के बाद करंट लगने से मौत हो गई थी. पुलिस ने कहा कि यह घटना उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार तालुक के सिद्धार इलाके में हुई थी.

ये भी पढ़ें-

कर्नाटक: मोबाइल चार्जर के करंट से 8 महीने की मासूम की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details