भुवनेश्वर : मलकानगिरी जिले के तुलसी वन रेंज में एक मुठभेड़ हुई जिसमें तीन नक्सलियों को मार गिराया गया. इस दौरान हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए.
पुलिस महानिदेशक अभय ने कहा, ओडिशा के मलकानगिरि जिले में मारे गए तीन माओवादियों के नाम सर्वाधिक वांछितों की सूची में शामिल थे और उन पर कुल 10 लाख रुपये का इनाम था.
तुलसी वन क्षेत्र में तीन माओवादियों के मारे जाने के बाद डीजीपी के साथ अन्य पुलिस अधिकारियों ने जिला मुख्यालय का दौरा किया और नक्सल रोधी अभियानों की समीक्षा की.
अभय ने मारे गए माओवादियों की पहचान को स्पष्ट करते हुए कहा, विशेष अभियान समूह (एसओजी), मलकानगिरि जिला स्वयंसेवक बल (डीवीएफ) और बीएसएफ के संयुक्त अभियान में दो पुरुष और एक महिला माओवादी मारे गए.
पढ़ें :-पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने जैश का टॉप कमांडर मार गिराया
उन्होंने बताया कि वे भाकपा (माओवादी) की दरभा संभागीय समिति के सदस्य थे. डीजीपी ने बताया कि क्षेत्र समिति सचिव मुका सोडी उर्फ अनिल उर्फ किशोर पर पांच लाख रुपये, चिन्ना राव पर एक लाख रुपये और सोनी पर चार लाख रुपये का इनाम था.