दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल : जलपाईगुड़ी से एक दिन में छुड़ाए गए तीन कंगारू, एक की लाश मिली - kangaroo in West Bengal

जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) के गजोल्डोबा के पास से शुक्रवार रात दो घायल कंगारुओं (kangaroos) को बचाए जाने के कुछ घंटों बाद, उसी दिन जलपाईगुड़ी के डबग्राम वन रेंज में फरबारी-नेपाली क्षेत्र से पश्चिम बंगाल के वन अधिकारियों ने एक और कंगारू को बचाया. वहीं फरबारी नेपाली के निवासी ने शनिवार सुबह एक मृत कंगारू को बरामद किया.

RAW
RAW

By

Published : Apr 2, 2022, 5:23 PM IST

जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी (Jalpaiguri) के गजोल्डोबा के पास से शुक्रवार रात दो घायल कंगारुओं (kangaroos) को बचाए जाने के कुछ घंटों बाद, उसी दिन जलपाईगुड़ी के डबग्राम वन रेंज में फरबारी-नेपाली क्षेत्र से पश्चिम बंगाल के वन अधिकारियों ने एक और कंगारू को बचाया. बैकुंठुपुर वन मंडल (Baikunthupur forest division) के बेलाकोबा वन क्षेत्र के रेंजर संजय दत्ता ने कहा कि हमने इन कंगारुओं के ठिकाने का पता लगाने के लिए आगे की जांच शुरू कर दी है, उन्हें किसके द्वारा और कैसे जंगल में लाया गया और साथ ही उन्हें लाने के पीछे का कारण भी पता चला.

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से एक दिन में छुड़ाया गया तीसरा कंगारू

पढ़ें:असम-बंगाल सीमा पर तस्करों से छुड़ाया कंगारू, दो गिरफ्तार

वहीं फरबारी निवासी नेपाली ने शनिवार सुबह एक मृत कंगारू को बरामद किया. निवासी ने कंगारू की लाश को देखकर वन विभाग को सूचित किया. वन अधिकारियों ने फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बंगाल सफारी भेज दिया. आशंका जताई जी रही है कि कुत्तों के हमले के बाद कंगारू की मौत हुई होगी. पश्चिम बंगाल के वन मंत्री ज्योतिप्रिया मल्लिक ने मुख्य वन अधिकारी को घटना की जांच के लिए एक जांच समिति गठित करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने कहा कि कंगारूओं की तस्करी की जा रही थी. उन्हें बांग्लादेश, नेपाल या भूटान में तस्करी कर लाया जा रहा था.

पढ़ें: भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुक्त कराए गए 192 मवेशी, तस्कर फरार

इससे पहले शुक्रवार की रात वन अधिकारियों को गश्त के दौरान दो कंगारू मिले थे. दत्ता ने कहा कि जानवरों के शरीर पर कुछ गंभीर चोटें थीं, जिसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए तुरंत बंगाल सफारी पार्क लाया गया. दत्ता ने कहा कि कंगारूओं के शरीर पर कुछ गंभीर चोटें थीं और उन्हें आगे के इलाज के लिए बंगाल सफारी पार्क भेजा गया है. मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है. आरओ ने बताया कि विशेष अधिकारियों की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details