दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेज रफ्तार का कहर! बेकाबू डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां, बेटे और बेटी की मौत - पीपल गांव के पास सड़क हादसा

प्रयागराज में तेज रफ्तार के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रयागराज
प्रयागराज

By

Published : Dec 3, 2022, 12:43 PM IST

प्रयागराज: जनपद में शुक्रवार की देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला समेत बेटा और बेटी की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही डंपर को कब्जे में लेकर चालक और मालिक का पता लगाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, दिव्यम अपनी मां और बहन के साथ शादी समारोह में गए थे, जहां से लौटते वक्त धूमनगंज थाना क्षेत्र (Dhumanganj police station area) के पीपल गांव इलाके में सामने से आ रहे बेकाबू डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गया, जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वहीं, पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही डंपर को कब्जे में लेकर चालक और मालिक का पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को घटना के संबंध में जानकारी दी, जिसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें-मिर्जापुर की तीन नगर पालिका और एक नगर पंचायत वार्डों की आरक्षण सूची जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details