दिल्ली

delhi

अवैध तरीके से बेच रहे थे रेमडेसिविर इंजेक्शन, गिरफ्तार

By

Published : Apr 18, 2021, 12:40 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 3:30 PM IST

काेराेना उपचार के इस्तेमाल में आने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर काे अवैध तरीके से बेचने के आराेप में तीन लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया है. वहीं महाराष्ट्र से नकली रेमेडिसविर बेचने के आराेप में चार लाेग पकड़े गए हैं.

रेमडेसिविर इंजेक्शन
रेमडेसिविर इंजेक्शन

बेंगलुरु :कर्नाटक पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने बेंगलुरु में रविवार को काेराेना के इलाज में इस्तेमाल हाेने वाले इंजेक्शन रेमडेसिविर का अवैध स्टॉक करने और बेचने के आराेप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों की पहचान राजेश, शाकिब और सोहेल के रूप में की गई है. गिरफ्तार आरोपियों के पास रेमडेसिविर इंजेक्शन का अवैध स्टॉक माैजूद था. वे इसकी मूल कीमत (एमआरपी) से बहुत अधिक 10,500 रुपये में एक बेच रहे थे. उनके पास से 11 इंजेक्शन की शीशियां जब्त की गई हैं.

आरोपी राजेश गुरुश्री मेडिकल्स नाम से एक फार्मेसी चलाता है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

महाराष्ट्र में भी चार गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ, महाराष्ट्र के बारामती से नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने के मामले में चार लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें : तेलंगाना : बी-टेक तृतीय वर्ष का छात्र धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार

पुणे ग्रामीण के डिप्टी एसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तीन नकली इंजेक्शन बरामद किए गए हैं. रेमडेसिविर के रूप में लेबल किए गए इंजेक्शन वास्तव में तरल रूप में पैरासिटामोल से भरे हुए थे.

Last Updated : Apr 18, 2021, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details