उज्जैन। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी या कहें कि महाकाल की नगरी से एक वीडियो सामने आया, जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया. दरअसल उज्जैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक महिला डॉक्टर और उसके भाई को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल घटना के बाद 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं 1 की तलाश जारी है. इसके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर विशेष समुदाय के लोगों ने युवती के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के मकान तोडने की मांग रखी है, साथ ही कहा है कि अगर आरोपियों के घर नहीं तोड़े गए तो सोमवार को महाकाल की सवारी नहीं निकलने देंगे.
महिला डॉक्टर और उसके भाई के कपड़े फाड़कर पीटा:एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक की पिटाई हो रही है, वहीं महिला की चिल्लाने की आवाज आ रही है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उज्जैन के गोला मंडी मिर्ची नाला के पास का है, जहां महिला फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर अपने काम से लौट रही थीं, तभी कुछ हथियार लैस बदमाशों ने उनकी स्कूटी रोक कर चाबी निकाल ली.
इसके बाद जब महिला डॉक्टर ने आरोपियो से चाबी वापस मांगी और हटने को कहा तो वे हंगामा करने लगे और महिला डॉक्टर के कपड़े फाड़कर उन्हें मारने लगे. मारपीट देखते हुए महिला डॉक्टर का भाई उसे बचाने आया तो बदमाशों ने उसकी भी पिटाई कर दी, फिलहाल इस घटना का वीडियो महिला डॉक्टर ने बना लिया था जो अब वायरल हो रहा है. पुलिस ने 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.
महाकाल की सवारी को लेकर युवक ने दी धमकी:इसी बीच विशेष समुदाय के लोगों उज्जैन पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर थाने का घेराव किया और मांग की कि आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए. इस के साथ एक विशेष समुदाय के युवक ने ये भी कहा कि "कार्रवाई नहीं होती और यह तय नहीं किया जाता कि घर कब तोड़े जाएंगे तो परसो महाकाल की सवारी है... महाकाल की सवारी निकाल कर दिखा दो." फिलहाल अब ये धमकी देने और सौहार्द बिगाड़ने वाला मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.