दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलिस बोली- एनकाउंटर में मारा गया व्यक्ति आतंकी, परिवार ने जताया शक

जम्मू कश्मीर में दो दिन पहले हुई मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों में कुलगाम जिले का एक युवक भी शामिल था. पुलिस ने इसे आतंकी बताया था. इसके ठीक उलट परिवार वालों ने घटना पर शक जताया है. परिवार वालों ने कुछ और ही पक्ष रखा है.

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर

By

Published : Jul 2, 2021, 4:41 PM IST

कुलगाम : जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा कुलगाम जिले (Kulgam district) में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया गया था. इसमें एक स्थानीय युवक जाकिर बशीर नाइक भी शामिल है. पुलिस का कहना है कि जाकिर आतंकवादी था. उसने हाल ही में आतंकी गतिविधि में अपने को शामिल किया था. हालांकि, परिवार वालों ने बताया कि वह एक क्रिकेटर था.

जाकिर के परिवारवालों का कहना है कि जाकिर और उसका भाई जिले के चिम्मर इलाके में अपने आवास पर थे, जब सुरक्षा बलों के जवानों ने उन्हें बाहर निकाला. इसके बाद दोनों लड़कों को पीटने के बाद जाकिर को मार डाला. उन्होंने आगे दावा किया कि गोलीबारी से दो दिन पहले, जाकिर ने एक क्रिकेट मैच के लिए अपना नेट अभ्यास समाप्त कर लिया था और सेब के बागों में कीटनाशकों का छिड़काव कर रहा था. उनका कहना है कि यदि आतंकी संगठन में शामिल होता, तो उसके पास एक बंदूक होती, और वह क्रिकेट खेलने नहीं जाता.

जाकिर के बहनोई फारूक अहमद ने दावा किया, जाकिर को सुरक्षाकर्मियों ने घर से बाहर खींच लिया.

पुलिस ने परिवार के दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया. पुलिस ने बयान जारी कर जाकिर को आतंकवादी घोषित किया.

ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : कुलगाम सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

कुलगाम पुलिस के मुताबिक, जाकिर जून 2021 में आतंकी संगठन में शामिल हुआ था.

पुलिस ने सोशल मीडिया साइटों पर कुछ लोगों की शरारती गतिविधियों पर कड़ा संज्ञान लिया है जो झूठे दावे कर रहे हैं कि जाकिर बशीर नाइक आतंकवादी नहीं था.

पुलिस के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों और खुफिया एजेंसियों ने इस बात की पुष्टि की थी जाकिर जून 2021 में आतंकवादी रैंक में शामिल हो गया था. एसपी कुलगाम ने सभी से सावधानीपूर्वक, सकारात्मक और जिम्मेदार तरीके से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने सभी शरारती तत्वों को चेतावनी दी है कि जो कोई भी आधारहीन अफवाह फैलाकर जनता को भड़काने की कोशिश करेगा उससे सख्ती से निपटा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details