दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वह दिन दूर नहीं जब कर्नाटक में कांग्रेस दोबारा सत्ता में आएगी : सिद्धारमैया

कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब विधानसभा में सत्ता पक्ष की सीटों पर कांग्रेस का कब्जा होगा.

Siddaramaiah
Siddaramaiah

By

Published : Mar 15, 2021, 9:30 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि वह दिन दूर नहीं जब विधानसभा में सत्ता पक्ष की सीटों पर कांग्रेस का कब्जा होगा. उन्होंने कहा कि पार्टी 2023 में अगले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में वापस आएगी.

पूर्व मुख्यमंत्री ने विभिन्न मोर्चों, खासतौर पर राज्य के वित्तीय मामलों को संभालने के मुद्दे पर सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधा.

बजट पर चर्चा के दौरान, उन्होंने सवाल किया कि क्या कोई इसे अच्छा बजट कह सकता है, तो इसके बाद मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने हस्तक्षेप करते हुए पूछा कि 'यदि आप मेरी स्थिति में होते, तो आप क्या करते?' इस पर, सिद्धरमैया ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर उन्हें मौका दिया जाता, तो वो बताते कि क्या करना है.

पढ़ें : कमल हासन ने कोयंबटूर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र भरा

उन्होंने कहा, 'आप मेरे लिए सीट छोड़ दें, मैं बता दूंगा क्या जाना चाहिए था. लोग निश्चित रूप से अगली बार हमें (मौका) देंगे. वे सरकार को बदलेंगे.

उन्होंने कहा, 'वह दिन दूर नहीं जब हम आकर आपकी सीट पर बैठेंगे. हम सत्ता में वापस आएंगे.' सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार जिस तरह से काम कर रही है, उसे देखते हुए लोग अगले विधानसभा चुनाव के दौरान शांत नहीं बैठेंगे.

पढ़ें : भारत का पहला वातानुकूलित रेलवे स्‍टेशन बेंगलुरु में जल्‍द होगा शुरू

सिद्धारमैया को जवाब देते हुए, कानून और संसदीय मामलों के मंत्री बसवराज बोम्मई ने कोविड-19 महामारी के कारण घाटे वाले बजट की प्रस्तुति को सही ठहराने की कोशिश की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details