चेन्नई : तमिलनाडु का सौ साल पुराना सूखी मछलियों का बाजार (Dried fish market) रविवार से खुल गया है. यह बाजार मयिलादुथुराई (Mayiladuthurai) के पास सिद्धरकाडु (Siddharkadu) में स्थित है. इस बाजार में देश के विभिन्न हिस्सों से मछुआरे सूखी मछली लाकर बेचते हैं.
दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर (second wave of corona) की वजह से लागू कर्फ्यू के कारण यह बाजार पिछले 60 दिनों से बंद था. तमिलनाडु सरकार (Government of Tamilnadu) द्वारा कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा के बाद रविवार की सुबह सिद्धारकाडु सूखी मछलियों के बाजार को फिर से खोल दिया गया.