मुंबई : आईआईटी मुंबई के एक प्रोफेसर ने कोरोना वायरस का जल्द पता लगाने के लिए एक अत्याधुनिक टेस्टिंग किट 'टेपेस्ट्री' विकसित किया है. इससे कोविड टेस्टिंग का खर्च 50 से 85 फीसदी तक कम हो जाएगा. इससे नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी. कोरोना टेस्टिंग किट 'टेपेस्ट्री' (Tapestry) को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन ने भी मंजूरी दे दी है.
टेस्टिंग किट 'टेपेस्ट्री' को मुंबई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के एक प्रोफेसर ने सबसे सस्ते और तेज तरीके से कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए विकसित किया है. परीक्षण किट को विकसित करने वाले आईआईटी के प्रोफेसर का नाम मनोज गोपालकृष्णन है. वह IIT मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत हैं.
पढ़ें-जम्मू हवाईअड्डे के तकनीकी क्षेत्र में दो विस्फोट, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची