दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़, दो आतंकवादी मारे गए - terrorists killed in encounter

जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार सुबह दो आतंकवादी मारे गए. यह मुठभेड़ कुपवाड़ा जिले के पिचनाड माछिल के पास हुई.

Jammu Kashmir News
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : May 3, 2023, 1:30 PM IST

कुपवाड़ा (जम्मू और कश्मीर) :जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बुधवार सुबह कुपवाड़ा जिले के पिचनाड माछिल इलाके के पास आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं. इलाके में तलाशी अभियान जारी है. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना और कुपवाड़ा पुलिस अपना काम कर रही है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि इससे पहले इस साल मार्च में पुलवामा के मित्रीगाम इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसी तरह, फरवरी में, आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित (संजय शर्मा) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसकी हत्या उस समय की गई जब वह पुलवामा जिले के स्थानीय बाजार जा रहा था. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया. बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू और कश्मीर में आतंकी घटनाओं में काफी कमी आई है.

सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलेरेंस की पॉलिसी अपना रही है. पूरे राज्य में अलग-अलग टुकड़ियां बना कर सेना और राज्य की पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. सेना ने गुप्तचरों का एक विशाल नेटवर्क स्थापित कर लिया है जिससे उनके पास आतंकवादियों की स्थिति की सटीक जानकारी पहुंच जाती है. भारत सरकार और जम्मू और कश्मीर प्रशासन लगातार क्षेत्र में युवाओं के लिए कई तरह के विकास कार्यक्रम भी आयोजित कर रही है. जिससे उनका भरोसा जीतने में मदद मिली है. इससे आतंकी संगठनों की कमर टूट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details