श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के दल पर आतंकवादियों के हमले (Terrorist attack on security forces) में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हमले की घटना दक्षिणी कश्मीर जिले के पिंगलाना इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि शहीद पुलिसकर्मी की पहचान जावेद अहमद के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि हमले के बाद आतंकवादी भाग गए हैं. पुलिस ने कहा कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को मौके पर रवाना किया गया है और इलाके की घेराबंदी की जा रही है.
कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया, 'पुलवामा के पिंगलाना में सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की. इस आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया.' पुलिस ने कहा कि घायल सीआरपीएफ जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कश्मीर पुलिस क्षेत्र के अतिरिक्त महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि इस साल सितंबर तक कश्मीर में विभिन्न अभियानों में 155 आतंकवादी मारे गए, जबकि सितंबर में ही 10 मुठभेड़ों में 14 आतंकवादी मारे गए. उन्होंने कहा कि इस साल सितंबर तक विभिन्न मुठभेड़ों में 155 आतंकवादी मारे गए. वहीं, रविवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के बसकुचन गांव में एक मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया, जिसकी पहचान स्थानीय आतंकवादी नसीर अहमद भट के रूप में हुई है. ये आतंकी छह सितंबर को इसी इलाके में हुए मुठभेड़ के दौरान भागने में कामयाब हो गया था. ये आतंकी आतंकवाद गतिविधियों में लिप्त था.
उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एके -47 राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था. इस महीने की यह पहली मुठभेड़ थी. पिछले महीने पूरे कश्मीर में 10 मुठभेड़ों में 14 आतंकवादी मारे गए थे.